जिओ मीट क्या है (मुफ्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप) -
What is JioMeet in Hindi
दोस्तों क्या आप जानते है कि JioMeet क्या है? नहीं न, हम आपको बताते है कि
यह JioMeet क्या है और इसका
इस्तेमाल कैसे करते है जैसे की पिछले कुछ सालों में मुकेश अम्बानी की Organization, Reliance Industries ने Market में अपना दबदबा
बनाया हुआ है और आपने Reliance
Jio का नाम तो सुना ही होगा इसी की एक नयी पेशकश, “JioMeet” को हाल ही में User’s के लिए Release कर दिया गया है।
Reliance
Jio को आप बहुत अच्छे से जानते ही है जिसने Internet User’s की संख्या को बहुत
तेजी से बढाया है जिससे Make
in India Program को बढावा मिला है। एक तरफ हमारा देश Covid-19 की मार झेल रहा है
और वहीँ दूसरी तरफ हम लोग Study
और Office Work के लिए तरह तरह के Online
Video Conferencing App का इस्तेमाल कर रहे है।
वैसे तो कई तरह की Online Video conferencing App Market में उपलब्ध है
परन्तु इनसे हमें अपनी Privacy
को ख़तरा हो सकता है। इसलिए सरकार ने भारतीय Companies से यह अपील की है कि वह Secure Video Conferencing App
बनायें। जिससे इस Lockdown
जैसे कठिन समय को आसानी से निकाला जा सकें।
अभी हमारें पास पहले से मोजूद कई विदेशी Online Video conferencing App
है, जैसे: Google Meet, Zoom, Microsoft
Teams. इनमे से कुछ Market में एक बड़े लेवल पर काम भी
कर रहे है। लेकिन समय समय पर इनसे Personal Data Leak की घटनायें सुनने को मिलती
रहती है इसलिए भारत सरकार इन App का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है।
JioMeet
Kya Hai – What is JioMeet in Hindi?
JioMeet
एक भारतीय Video
Conferencing App है, जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे School Class, Colleges Class,
Office Meeting को Attend कर सकते है। इसको Telecom Company, Reliance Jio
ने लांच किया है। JioMeet
पूरी तरह से ठीक है लेकिन इससे पहले जो App इस्तेमाल किये जाते थे उनके लिए हमसे कुछ पैसे
चार्ज किये जाते थे।
Features
of JioMeet – JioMeet की सुविधायें
- JioMeet में आप स्क्रीन और स्क्रीनशॉट भी शेयर कर सकते है।
- JioMeet में Text Massege, Voice Massege, File इत्यादि भेज सकते हैं।
- JioMeet
को आप सभी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे: Android, iOS, Mac, Windows.
- JioMeet में आप अपनी सारी Conference History देख सकते हैं।
- JioMeet में आप अपने पूरा Meeting को रिकॉर्ड रख सकते हैं और उसे रिकॉर्ड कर दुबारा देख भी सकते हैं (यदि आप चाहे तो) ।
Advantage
of JioMeet – जिओ मीट के फायदे
- यह एक भारतीय एप्प है और इसका Server भी भारत में ही है, तो हमारा Data पूरी तरह सुरक्षित रहने वाला है।
- एक साथ 100 लोग आपस में Video conferencing कर सकते है।
- ये सभी प्लेटफॉर्म जैसे Android, iOS, Mac, Windows पर उपलब्ध है।
JioMeet Video Conferencing App कौन कौन से डिवाइस पर चलेगा?
- Android 5.0 या उससे ज्यादा के सभी Version पर Run करता है।
- iOS के सभी Devices पर।
- Windows 10 पर आधारित सभी कंप्यूटर पर।
- सभी Mac Devices।
JioMeet
डाउनलोड कैसे करें?
JioMeet
को आप Apple App
Store या Android
Play Store से कर सकते है।
- JioMeet for Android - Click Here
- JioMeet for iOS - Click Here
JioMeet
Video Conferencing App का इस्तेमाल कैसे करें?
JioMeet
को Setup करना कोई ज्यादा
मुस्किल नहीं है, आपको बस अपना Mobile
Number डालना है और OTP Verify करना होता है। और सिर्फ इतना
करके आपका Account बन जायेगा आप Meeting
Start कर सकते है।
- JioMeet App Open करें या https://jiomeetpro.jio.com को Visit करें।
- Sign in पर क्लिक करें।
- Company Domain Option पर क्लिक करें।
- अपना Domain ID या Email Address को फिल करें।
- Continue पर क्लिक करते ही आप Sign in कर जायेंगे।
- अब आप Start a Meeting पर क्लिक कर Meeting Start कर सकते है।
JioMeet
में Meeting Join कैसे करें?
जब आपको Meeting Join करनी होती है तो
आपके पास एक Meeting ID होती है, आप नीचे दिए गए मेथड
को फॉलो करके Meeting Join कर सकते हैं।
- पहले आप अपने Mobile में JioMeet App Install करनी होगी।
- Open करके पर आपको Join a Meeting का Option दिखाई देगा।
- Jion a Meeting को क्लिक करके Meeting ID डालें।
- Join Meeting पर क्लिक करें।
JioMeet
की अन्य सुविधाएँ
Online
Video Conferencing के अलावा JioMeet अन्य और भी सुविधाएँ मिलती
है अब उनके बारें में जानते है।
- JioMeet में आप आसानी से Conference Call कर सकते है और इसमें एक साथ 100 Participants मिल कर Meeting कर सकते है। इसमें आपको Enterprise-Grade Host Controls का Support भी मिलता है।
- यदि इसमें आप Meeting की Personal Link बनाकर शेयर कर सकते है जिससे कोई भी व्यक्ति बिना Sign In करें आसानी से Meeting से जुड़ सकता है।
- JioMeet आपको Unlimited Number पर Meeting और Unlimited Time के साथ कोई भी Meeting रख सकते है इसमें बाकी एप्प की तरह 30-40 मिनट की Time Limit देखने को नहीं मिलती है।
- JioMeet में आप अपनी Meeting के लिए Password Control, Multi-Device Login Support, Screen Sharing Feature, Waiting Room, Meetings Schedule इत्यादि कई सारे Advanced Features मिलते है।
मुझे उमीद है कि आपको मेरी यह लेख जओ मीट या है (What is JioMeet in Hindi) जर पसंद आई होगी इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप हमे कमेंट की सहायता से सवाल जबाब
कर सकते है। अगर आपको इस वेबसाइट से किसी प्रकार की सहायता मिलती है तो आप आपके
दोस्तों से साथ भी शेयर कर सकते है जिससे उनकी भी सहायता हो सके।
आप हमारी इस वेबसाइट पर बार बार आते रहे जिससे हम आपकी
समस्या को हल करते है। और सीधे ईमेल पर लिंक प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को
सब्सक्राइब कर सकते है जिससे हमारी पोस्ट आपको सीधे मेल पर मिल जाएँगी।
Tag: - JioMeet-kya-hai-in-hindi,
JioMeet क्या है और इसके फायदें क्या है?, जिओ मीट क्या है
(मुफ्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप) What
is JioMeet in Hindi
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”