टास्क मैनेजर Shortucuts Keys in विंडोज़ 10


टास्क मैनेजर Shortucuts Keys in विंडोज़ 10


task manager shortcut, task manager shortcut key, task manager shortcut windows-10, shortcut for task manager, how to open task manager, how to open task manager in windows 7, how to open task manager in windows 10

दोस्तों आज हम बात करने वाले है Windows के Task Manager के बारे में। Task Manager, Windows का एक बेहतरीन टूल है। Task Manager आपके Windows पीसी और लैपटॉप पर चलने वाले सभी एप्स, सोफ्टवेयर, प्रोसेस और सर्विसेज को मैनेज करने में आपकी मदद करता है। हम Windows पर चल रहे सभी सोफ्टवेयर को देख और उन्हें स्टॉप कर सकते है


Task Manager आपके Computer में Real Time Process, Ram Memory, Hard Disk Working Percentage, Processor Working Percentage और Internet Connation Uses के बारें में बताता है अब बात यह आ जाती है हम Task Manager Open कैसे करें तो आज हम आपको Task Manager Open करने के 10 Shortcut बताने जा रहे है इन्हें आप सीख सकते है।

  • Task Manager Shortcut, Use the “Ctrl + Shift + Esc”
task manager shortcut, task manager shortcut key, task manager shortcut windows-10, shortcut for task manager, how to open task manager, how to open task manager in windows 7, how to open task manager in windows 10

Task Manager को Shortcut के माध्यम से Open करने के लिए आप किसी भी Windows में सबसे आसन Task Manager Shortcut के लिए एक साथ अपने कीबोर्ड पर Ctrl + Shift + Esc Button दबाएं जिससे Task Manager तुरंत Open हो जायेगा।

  • Task Manager Shortcut, Use the “Ctrl + Alt + Del
task manager shortcut, task manager shortcut key, task manager shortcut windows-10, shortcut for task manager, how to open task manager, how to open task manager in windows 7, how to open task manager in windows 10

Windows में Task Manager खोलने का एक और तरीका है कि आप अपने कीबोर्ड पर Ctrl + Alt + Del दबाएं। यह जिससे आपके सामने एक Windows Open होगी जसमें कई सारे Shortcut होंगे इनमे Task Manager भी शामिल होगा। इसे खोलने के लिए Task Manager पर क्लिक करें या टैप करें।

  • Task Manager Shortcut, Use the “Win+X

Task Manager को Windows 10 में Shortcut के साथ खोलने के लिए आपको एक साथ Win + X Button को दबाना होगा यह एक "पावर यूजर" Menu है जिसे WinX कहा जाता है, जो उपयोगी Shortcut से भरा है। Task Manager खोलने के लिए Win + X के बाद T प्रेस करें। कीबोर्ड से Win + X दबाने की बजाये आप माउस सहायता से Start Button पर राईट क्लिक भी कर सकते है।

  • Task Manager Shortcut, Use the “Start Menu

task manager shortcut, task manager shortcut key, task manager shortcut windows-10, shortcut for task manager, how to open task manager, how to open task manager in windows 7, how to open task manager in windows 10

Windows 10 के स्टार्ट मेन्यू में भी Task Manager Shortcut है। Start Menu खोलें और एप्लिकेशन की सूची को स्क्रॉल करें और Windows सिस्टम फ़ोल्डर पर क्लिक करें वहां आपको एक Task Manager Shortcut आपको मिल जायेगा।

  • Task Manager Shortcut, Use the “Search Option”

task manager shortcut, task manager shortcut key, task manager shortcut windows-10, shortcut for task manager, how to open task manager, how to open task manager in windows 7, how to open task manager in windows 10

अगर आप इतने Shortcut को याद नहीं रख सकते है तो आप Task Manager को Start Button के Search Menu में Search भी कर सकते है Start Button दबा कर Search बॉक्स में Task Manager टाइप करें जिससे आपको Task Manager सामने नज़र आ जायेगा। Open करने के लिए टैप करें।

  • Task Manager Shortcut, Use the “Run the Taskmgr.exe”

task manager shortcut, task manager shortcut key, task manager shortcut windows-10, shortcut for task manager, how to open task manager, how to open task manager in windows 7, how to open task manager in windows 10

दोस्तों कई बार Windows 10 में टास्कबार ठीक से काम नहीं कर पाता है और उस समय Task Manager Shortcut की जरुरत होती है इसके लिए रन कमांड का प्रयोग भी कर सकते है इसके लिए रन कमांड को Win + R को प्रेस करें और Search बॉक्स में Taskmgr.exe को टाइप करें जिससे Task Manager Open हो जायेगा।

  • Task Manager Shortcut, Use the “Use a desktop shortcut”

task manager shortcut, task manager shortcut key, task manager shortcut windows-10, shortcut for task manager, how to open task manager, how to open task manager in windows 7, how to open task manager in windows 10

आप Task Manager Shortcut को आप Desktop Shortcut बना सकते हैं इसके लिए Windows के Search बॉक्स में Task Manager Search करें और माउस की सहायता से राईट क्लिक करें। आपके सामने Task Manager का एक Shortcut नज़र आयेगा जिसे आप कॉपी करके Desktop पर Paste कर सकते है और इस्तेमाल भी कर सकते है।

  • Task Manager Shortcut, Use the “Right-Click Menu”

task manager shortcut, task manager shortcut key, task manager shortcut windows-10, shortcut for task manager, how to open task manager, how to open task manager in windows 7, how to open task manager in windows 10

आप टास्कबार में खाली स्थान पर माउस से क्लिक करें जिसमें एक Menu दिखाई देगा वहां से Task Manager पर क्लिक करें इस Shortcut से भी Task Manager को Open किया जा सकता है।

  • Task Manager Shortcut, Use the “CMD Command Prompt or PowerShell”

task manager shortcut, task manager shortcut key, task manager shortcut windows-10, shortcut for task manager, how to open task manager, how to open task manager in windows 7, how to open task manager in windows 10

यदि आपका Computer कुछ ज्यादा ही प्रोब्लम कर रहा है और आप CMD Command से Task Manager Open करना चाहते है तो CMD कमांड को Open करे और वहां पर taskmgr को टाइप करके इंटर प्रेस करें यह Shortcut आपके लिए Task Manager खोलने का काम करेगा।

  • Task Manager Shortcut, Use the “File Explorer”

task manager shortcut, task manager shortcut key, task manager shortcut windows-10, shortcut for task manager, how to open task manager, how to open task manager in windows 7, how to open task manager in windows 10

यदि आप File Explorer से सीधे Task Manager खोलने का एक समान तरीका खोज रहे है तो हम आपको बताते है। इसके लिए आप फ़ाइल एक्सप्लोरर को Open करें और उसके Address Bar में taskmgr टाइप करके इंटर प्रेस करें आप देखंगे की Task Manager Open ओ चूका है

  • How do you open the Task Manager?

Windows सेटिंग्स की बात करें तो उसमे Task Manager एक बहुत शक्तिशाली टूल है जो आपको आपके Computer पर चल रहे सभी एप्लिकेशन, प्रक्रियाओं और सेवाओं को रोकने चलने और उन्हें हमेशा के लिए रोकने की विशेष अनुमति प्रदान करता है।

इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप हमे कमेंट की सहायता से Task Manager खोलने का अपना पसंदीदा तरीका जरुर बताएं। अगर आपको इस वेबसाइट से किसी प्रकार की सहायता मिलती है तो आप आपके दोस्तों से साथ भी शेयर कर सकते है जिससे उनकी भी सहायता हो सके। आप हमारी इस वेबसाइट पर बार बार आते रहे जिससे हम आपकी समस्या को हल करते है। और सीधे ईमेल पर लिंक प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है जिससे हमारी पोस्ट आपको सीधे मेल पर मिल जाएँगी।

Tag: - task manager shortcut, task manager shortcut key, task manager shortcut windows-10, shortcut for task manager, how to open task manager, how to open task manager in windows 7, how to open task manager in windows 10

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post