Complete Advanced SEO Settings for Blogger (On Page SEO)
दोस्तों अभी वर्तमान समय में Blog लिखने वालो की अचानक बाढ़ सी
आ गयी है और हर कोई अपने Blog को Rank कराने की कोशिश में
लगा हुआ है इसलिए हम आपकी समस्या का हल लेकर के आये है इसकी मदद से आप अपने Blog का Complete Advanced SEO Setting
कर सकते है और अपने Blog को Rank करा सकते है
मैं आज आपको Blogger के लिए Complete Advanced
SEO Setting बताने जा रहा हूँ। ऐसा करके आप अपने Blog Post को Google के First Page पर Rank करा सकते हैं। तो अगर आप अपने Blog Post को Rank करना चाहते हैं तो नीचे
दी सभी टिप्स को अच्छे से समझे और उनका पालन करें।
Post
Title in Blogger
Blogger का Title भी एक महत्वपूर्ण भूमिका
निभाता है। क्योंकि यदि आपका Post Title ही अच्छा नहीं होगा, तो User आपकी Post पर क्लिक नहीं करेगा
और आपकी Website पर नहीं आएगा। इसलिए
आपको Post Title बहुत अच्छा लिखना होगा। और यह दिखने में आकर्षक होना चाहिए।
Post
Heading in Blogger
आप जो भी Blogger Post लिख रहे हैं उसकी First Post Heading अच्छी होनी चाहिए। H1, H2, H3 जैसे Heading लिखते समय Post Heading Tag का उपयोग करें और बेहतर Blogger SEO के लिए Post Heading और Sub Heading Tag का उपयोग करें।
Search
Description in Blogger
Blogger
और WordPress दोनों में हीं Search
Description बहुत फायदेमंद है। हर Post में आपको Search Description देना होता है। इसके लिए आप आपने सबसे बेहतर Keyword का इस्तेमाल करें क्योंकि Google Search के समय Description में यहीं दिखाई देता है जिससे Impress होकर User आपकी Website Link पर क्लिक करता है इससे आपको Google में अपनी Post को Rank करने में भी मदद मिलती
है।
Tags in Blogger or
Meta Tag for Blogger
Tag आपकी Website के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होते है यदि आप किसी Post में Tag नहीं लगाते है तो वह
किसी भी Search Engine पर बिल्कुल भी Rank नहीं करेगा। इसलिए, जब भी आप कोई Post लिखते हैं, तो Tag लगाना न भूलें, यह Google
में Rank करने के लिए बेहद ही
महत्वपूर्ण होते है।
Custom Permalink in Blogger
Blogger
में आपको Custom Permalink का Option मिलता है। आप इसकी मदद
से अपने Blog Post के Link को Customize कर सकते है क्योंकि Default
Link हमारी Post से थोड़ा या बहुत अलग हो सकता है। इसलिए इसे Customize करना जरुरी होता है यह भी एक Advanced SEO Setting ही होती है। अपना सबसे
बेहतर Keyword अपने URL में जरुर डालें।
Custom
Robots Tags or Blogger Search Preferences Settings
Custom
Robots Tags में आपको ज्यादा कुछ नहीं करने की जरुरत नहीं है। अगर
आप अपने Blogger Setting से इसे पहले ही बदल चुके है, तो इसे Default पर ही रहने दे। और यदि आप इसे
Set करना चाहते है तो नीचे
दी गयी Setting के अनुसार बदल सकते है।
Schedule
Time
अगर आपको Daily Post लिखने का समय नही मिलता है, तो
आप एक दिन में कई Post
लिख कर इन्हें Schedule
कर सकते है, जिससे यह Automatic
Publish होती रहेंगी और आपकी Google Ranking Down होने से बच जाती है।
Google
Search Console
अगर आपने अभी एक नयीं Website बनायीं है तो वह
इतनी जल्दी से Google Search
Console में Index नहीं होती है। इसलिए इसे Manually Submit करें जिससे आपको Ranking
मिलने में समय कम लगेगा।
दोस्तों आशा करते है की आपको समस्त जानकारी प्राप्त
हो गयी होगी फिर आप अपने सवाल हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपकी सहायता
जरुर करेंगे और यह जानकारी आप अपने दोस्तों से साथ भी शेयर कर सकते है जिससे उनकी
भी सहायता हो सके।
Tag:
– Complete Advanced SEO Settings for Blogger (On Page SEO), Search
Description in Blogger, Tags in Blogger or Meta Tag for Blogger, Custom
Permalink in Blogger, Custom Robots Tags or Blogger Search Preferences
Settings, Google Search Console
एक टिप्पणी भेजें
“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”