Blogging Tips for Beginner in Hindi || ब्लोगर्स के लिए ब्लोगिंग टिप्स हिंदी में ||
दोस्तों अगर आप भी ब्लोगिंग में अपने कदम जमाना
चाहते है तो नीचे दी गयीं Blogging
Tips आपके बहुत काम आने वाली है और आपका कीमती समय बचाने वाली
है ब्लोगिंग न सिर्फ पैशन बल्कि यह अब पैसे कामने का जरिया बन चूका है और आप भी
ब्लोगिंग से पैसे कमाना चाहते है यह Blogging Tips आपके काम की है
Blogging Tips for New Bloggers, Blog Writing Tips,
Blogging Tips for Writers, Blogging Tips and tricks, Blogging Tips in Hindi,
Blogging Tips beginners
ब्लोगिंग शुरू करने से पहले हमारें पास कुछ बेसिक
और एडवांस्ड जानकारी होनी ही चाहिए जिससे हमे ब्लोगिंग को समझने में सहायता मिलें
तो आइये जानते है Blogging
Tips...
1.
आपका Blogging में Interest – Interest
of Blog
दोस्तों अगर आप भी ब्लोगिंग में रूचि नहीं रखते हैं लेकिन आपने पैसे कमाने के
लिए ब्लोगिंग शुरू की है तो आप न पैसा कमा पाएंगे और न ही ब्लोगिंग में सफलता
मिलेगी। और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा हार्डवर्क करना पड़ेगा और सीखने में बहुत कठिनाइयां होगी।
कंटेंट लिखना उतना आसान भी नहीं जितना हम सोचते है। इसके
लिए बहुत ज्यादा रिसर्च करनी पड़ती है। अपने कॉम्पिटिटर पर नज़र रखनी होती है। इसमें आपको
अपनी मेहनत, एनर्जी, और ज्ञान का अत्यधिक
इस्तेमाल करना होता है।
आपको यहाँ हर रोज कुछ नया सीखने को मिलेगा और आपको
बहुत पेशेंस भी रखना पड़ेगा। यदि आपकी इसमें रूचि है तो यह काम आपको बहुत ही आसान
लगेगा।
Blogging Tips for New Bloggers, Blog Writing Tips,
Blogging Tips for Writers, Blogging Tips and tricks, Blogging Tips in Hindi,
Blogging Tips beginners
2.
Niche का चुनाव – Choose the Blog Niche
ब्लॉग बनाते समय कुछ लोग Niche (Topic) का ध्यान नहीं रख पाते ब्लोगिंग शुरू करने के बाद कई बार 10-15 पोस्ट लिखते ही हमारें
पास टॉपिक खत्म हो जाते है। और फिर हम इधर उधर से कॉपी करना शुरू कर सकते है या
हमें अपनी Niche बदलनी पड़ती है। Niche बदल जाने से हम अपने पुराने Readers (Visitors) को इंगेज नहीं रख
पाते जिससे ब्लॉग का ट्रैफिक कम होने लगता है।
हमें अपने ब्लॉग के लिए ऐसी Niche का चुनाव करना
चाहिए जिसमें हमारी रूचि सर्वाधिक हो। और टॉपिक हर रोज काम में आने वाला हो जिससे
हम विजिटर्स को लम्बे समय तक इंगेज रख पायेंगे इससे हमारा Bounce Rate भी कम रहता है।
Blogging Tips for New Bloggers, Blog Writing Tips,
Blogging Tips for Writers, Blogging Tips and tricks, Blogging Tips in Hindi,
Blogging Tips beginners
3.
Blogging Language की जानकारी – Information for Language of Blog
यह बात आपको थोड़ी अजीब जरूर लगेगी लेकिन आप जिस भी
भाषा में ब्लोगिंग कर रहे है वह भाषा आपको अच्छी तरह से आनी चाहिए। आपको अपनी बात
को कम से कम शब्दों में ज्यादा समझाने कलां होनी चाहिए।
आपको हमेशा सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिए। और
व्याकरण का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए कि जिस भी Language में आप ब्लोगिंग कर रहे है वह Language उस Search Engine के डाटाबेस में पहले से होती है। और यदि आप व्याकरण गलती कर रहे है तो Search Engine आपकी वेबसाइट को कभी रैंक नहीं होने देगा।
अच्छी भाषा का मतबल ये बिल्कुल नहीं की आपका कंटेंट
SEO Based है। आपका कंटेंट User
Friendly और Readers द्वारा समझने के साथ साथ
मशीन (Search Engine) के द्वारा भी समझा जाना चाहिए। कंटेंट को Search Engine एक Programming के और Grammar की मदद से Natural
Words को मिलाकर समझने कि कोशिश करता है। ऐसे कंटेंट तैयार करना
तभी संभव है जब हमे भाषा का अच्छे से Knowledge हो।
Blogging Tips for New Bloggers, Blog Writing Tips,
Blogging Tips for Writers, Blogging Tips and tricks, Blogging Tips in Hindi,
Blogging Tips beginners
4.
Domain की जानकारी – Information of Domain
जब हम किसी भी प्रकार की Website शुरू कर रहे होते
है तो हमें अपनी Niche के मुताबिक ही डोमेन खरीदना चाहिए। जिससे Domain और Niche के बीच सामंजस्य
बना रहे इसी के कारण ही विजिटर्स हमारी वेबसाइट का नाम याद रख पाते है।
हमें वेबसाइट एड्रेस हमेशा सरल और छोटा रखना चाहिए ताकि उसे याद रखा जा सके। जल्दीबाजी में किया गया फैसला आपको बाद में डोमेन बदलने पर विवश कर सकता है।
डोमेन एक अच्छी और ट्रस्टेड वेबसाइट से खरीदना चाहिए। सर्विसेस और
सिक्यूरिटी का पूरा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि डोमेन आपकी वेबसाइट की मुख्य पहचान
होता है। आप डोमेन Google, Godaddy जैसी नामी कंपनियों
से खरीद सकते है जहाँ आपको 24/7 सहायता मिलती है।
Blogging Tips for New Bloggers, Blog Writing Tips,
Blogging Tips for Writers, Blogging Tips and tricks, Blogging Tips in Hindi,
Blogging Tips beginners
5.
ब्लॉगिंग प्लेटफार्म – Choose Blogging Platform
Blogging Platform का चुनाव भी एक बहुत ही
महत्वपूर्ण विषय है। Blog Start करने से पहले आपके मन में यह
सवाल जरुर आना चाहिए Market में ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है जहां से आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। जैसे कि WordPress,
Blogger, Wix.com, Etc.
सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करने के लिए आप इनके सारे Features को कम्पेयर जरुर करना चाहिए। और अपने बजट के अनुसार कोई एक सर्विस को ज्वाइन
करना सही रहेगा। एक अच्छे Blogging Platform को चुनने के लिए आप उनके फ़ीचर्स को देखे और सही
प्लेटफार्म का चुनाव करें।
मैं आपको वर्डप्रेस पर जाने के लिए Recommend करूंगा क्योंकि यह आपको लगभग सारे Advance Tools प्रोवाइड करता है। लेकिन आप फ्री ब्लोगिंग स्टार्ट करना चाहते है तो ब्लॉगर भी
बहतर आप्शन रहेगा।
Blogging Tips for New Bloggers, Blog Writing Tips,
Blogging Tips for Writers, Blogging Tips and tricks, Blogging Tips in Hindi,
Blogging Tips beginners
6.
Web hosting की जानकारी – Information of Web Hosting
आप पैसे खर्च करके वेब होस्टिंग खरीदते है। और उस
कंपनी का सर्वर कभी भी डाउन हो जाता है या ठीक काम नहीं करता है तो आपकी वेबसाइट
की स्पीड पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। आपको अपनी वेबसाइट शुरू करने से पहले वेब
होस्टिंग का पूरा नोलेज प्राप्त कर लेना चाहिए।
ध्यान रखें की आपको सस्ती वेब होस्टिंग के पीछे कभी
अपना समय बर्बाद नहीं करना है। आपको वेब होस्टिंग वहीँ से खरीदने चाहिए जहाँ से
आपको वेबसाइट के लिए 100%
Up-Time, Fast Loading Speed, Security Guaranty और 24/7 कस्टमर केयर सर्विस
मिलती हो। जहाँ से आप किसी भी समस्या का हल तुरंत कर सके। आपको अपनी वेबसाइट की
वेब होस्टिंग में मोजूद हर फाइल की जानकारी और उसे एक्सेस करने की छूट मिलनी
चाहिए।
कई बार कंपनियां आपसे वादा कर के आपको फ़ास्ट लोडिंग
स्पीड नहीं देती है तो आपको ऐसी फ्रॉड कंपनियों से बचकर रहना होगा।
Blogging Tips for New Bloggers, Blog Writing Tips,
Blogging Tips for Writers, Blogging Tips and tricks, Blogging Tips in Hindi,
Blogging Tips beginners
7.
Search Engine के बारे में – Information of Search Engine
Search Engine क्या है? और यह कैसे काम
करता है? इसके बारें में मुझे आपको बताने की जरुरत तो नहीं है पर दोस्तों ब्लॉग
वेबसाइट शुरू करने और उसे रैंक कराने में Search Engine का इतना ज्ञान काफी
नहीं होता है।
आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को किस Country के लिए तैयार कर
रहे है वहां पर कितने Search Engine Available है। और वहां कोनसा Search Engine सर्वाधिक इस्तेमाल
किया जाता है। जिस Audience को आप टारगेट करने वाले है उसका Search
Engine और Search
Engine का Algorithm
क्या है? यह सब जानकारी आपके पास होना चाहिए।
यदि आपको इन सब की जानकारी हो जाती है तो आप SEO Based
Content की मदद से आसानी से अपने टारगेट तक पहुंच सकते है।
Blogging Tips for New Bloggers, Blog Writing Tips,
Blogging Tips for Writers, Blogging Tips and tricks, Blogging Tips in Hindi,
Blogging Tips beginners
8.
Basic SEO की जानकारी – Information of SEO (Search Engine Optimization)
आपको ब्लोगिंग शुरू करने से पहले SEO (Search Engine
Optimization) के बेसिक के बारें में जरुर पता होना चाहिए। यदि आप SEO Expert नहीं भी है तो इसका थोडा ज्ञान तो आपको होना ही
चाहिए। SEO के बिना आपका ब्लॉग Qualitative नहीं रहेगा। ब्लॉग पर SEO जितना Strong और Best रहेगा आपका ब्लॉग Search Engine के अनुसार उतना ही
अच्छा माना जाएगा।
ब्लॉग शुरू करने से पहले आप SEO तो थोड़ा बहुत जरुर सीखें, क्योंकि अगर आप इसे ब्लॉग शुरू करने के बाद सीखते है तो आपका
बहुत-सा समय SEO कंटेंट को बार-बार अपडेट
करने में चला जाएगा।
वैसे तो SEO उतना कठिन नहीं है लेकिन ब्लोगिंग में सबसे कठिन इसे ही माना जाता है। जो
आपकी साईट को सर्च इंजन में रैंक कराने में सहायता करता है। Basic SEO के बाद आप धीरे-धीरे SEO
Expert होते जाएंगे व एक समय बाद आप इसके आदि हो जायेंगे।
SEO Secret दुनियां में कोई सही नहीं बता सकता है क्योंकि
इसके प्रोग्राम में समय समय पर बदलाव किए जाते है। अभी तक इसका कोई
निश्चित ज्ञान किसी के पास नहीं है। और ना ही इसे सीखने के लिए निश्चित समय तय है।
Blogging Tips for New Bloggers, Blog Writing Tips,
Blogging Tips for Writers, Blogging Tips and tricks, Blogging Tips in Hindi,
Blogging Tips beginners
9.
ब्लॉग मोनेटाइजेशन – Blog Monetization
अपने ब्लॉग में Advertisement, Affiliate
Marketing या Product Sell आदि के मदद से पैसे कमाना ही Blog
Monetization कहलाता है। ज्यादातर ब्लॉग पैसे कमाने के लिए ही बनाए जाते
है। इससे आज बहुत से लोग लाखो करोड़ों रुपए कमा रहे है
जो लोग ब्लोगिंग में नये है उन्हें ब्लॉग से पैसे
कमाने के लिए गूगल एडसेंस के बारें में ही पता होता है लेकिन आप Google AdSense, Advertisement,
Affiliate Marketing आदि के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त कर ज्यादा कमायीं करने के लिए अपने
ब्लॉग वेबसाइट को डिजाईन कर सकते है।
यदि आप ब्लॉग मोनेटाइजेशन के सभी तरीके जान लेंगे तो आपको
वेबसाइट अपनी Niche के मुताबिक तैयार करने में मदद मिलेगी। और सभी Ads Company के साथ मिलकर अच्छे से काम कर सकते है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम अपना
ब्लॉग वेबसाइट को मोनेटाइज करने लिए अप्लाई करते है और एड्स कंपनी के द्वारा उस
रिजेक्ट कर दिया जाता है। ज्यादातर इसका यह कारण होता है कि हमारा ब्लॉग वेबसाइट उन
नियमो को फॉलो नहीं करता जो किसी एड्स कंपनी में अप्लाई करने के लिए आवश्यक है।
यदि इस जानकारी के बाद भी आपके दिमाग में कोई
प्रश्न हो तो आप कमेंट की सहायता से पूछ सकते है हम तुरंत उसका रिप्लाई करेंगे
हमें आपकी समस्या का निवारण करने में ख़ुशी मिलेगी
ज्यादातर लोग पूरी और सही जानकारी के आभाव के कारण ब्लोगिंग छोड़ देते है यह
जानकारी आप उनके साथ जरुर शेयर करें।
Tag
– Blogging Tips for New Bloggers, Blog Writing Tips,
Blogging Tips for Writers, Blogging Tips and tricks, Blogging Tips in Hindi,
Blogging Tips beginners
वाकई! मे बेहतरीन पोस्ट नए ब्लॉगर के लिए😊
जवाब देंहटाएंThank you, you are free to ask questions and more information.
हटाएंBhut hi accha post hai new blogger ke lie
जवाब देंहटाएंThanks for your Appreciation.
हटाएंएक टिप्पणी भेजें
“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”