What is Blogging in Hindi || ब्लॉग क्या होता है, ब्लोगिंग क्या होती है ||


What is Blogging in Hindi || ब्लॉग क्या होता है, ब्लोगिंग क्या होती है ||

What-is-Blogging-in-Hindi

ब्लॉग क्या होता है – What is Blog in Hindi
दोस्तों सरल भाषा में देखें तो ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट ही होता है जिसमें आप अपने ज्ञान को वेबसाइट के ऊपर प्रकाशित करते है इसमें पुराने पोस्ट नीचे व नये प्रकाशित पोस्ट सबसे ऊपर दिखायीं देते हैं ब्लॉग को अकेला व्यक्ति या ग्रुप के माध्यम से चलाया जाता है


ब्लॉग पर यूनिक कंटेंट निरंतर पब्लिश किया जाता है ब्लॉग में कंटेंट टेक्स्ट के आलावा फ़ोटो, ऑडियो, विडियो, जिप्स आदि प्रकार के डाटा का समूह हो सकता है वर्तमान काल में ब्लॉग्गिंग पर्सनल से ज्यादा प्रोफेसनल हो चुकी है इसमें लोगों द्वारा पैसे कमाने की होड़ लग चुकी है यह एक ऑनलाइन मार्केटिंग टूल बन चूका है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट की जानकारी, यूजर एंगेजमेंट, रिव्यु आदि कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते है

लोग ब्लोगिंग को पार्ट टाइम से फुल टाइम करियर बना रहे है और बिना बॉस की लाइफ जी रहे ब्लोगिंग ने लोगों को अपनी खुद की नयीं पहचान और आजादी दी है जिसकी चाह हर इन्सान को होती है आप किसी भी भाषा में आपका ब्लॉग शुरू कर सकते है क्योंकि हर भाषा को जानने और पड़ने वाले लोग दुनियां में मोजूद है

ब्लोगिंग क्या होती है – What is Blogging in Hindi
WebLog का संक्षिप्त रूप ही ब्लॉग होता है यह एक वेब पेज होता है जिसमें लोग अपने व्यक्तिगत विचार प्रकाशित करते है यह जानकारी प्राइवेट और सार्वजानिक दोनों प्रकार से रखीं जा सकती है

ब्लोगिंग का सहीं मतलब वो सभी कार्य जो कि एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग को नियमित रूप से करता है जैसे अच्छे कंटेंट लोगों को प्रोवाइड करना, डिजाईन, SEO, लिंकिंग ओर उस कंटेंट को लोगों के बीच शेयर करना इत्यादि सभी को मिलाकर ब्लोगिंग कहा जाता है एक प्रोफेसनल ब्लॉगर बनने के लिए आपको यह सभी स्किल्स अच्छे से आनी चाहिए

ब्लोगिंग के प्रकार – Type of Blog or Blogging
ब्लोगिंग को कई भागों में बांटा जा सकता है परन्तु इसे मुख्यतः इसके दो प्रकार होते है

1.      पर्सनल ब्लोगिंग – Personal Blogging or Blog
पर्सनल ब्लोगिंग या ब्लॉग एक ऑनलाइन डायरी होता है जो वेब पर पब्लिश होता है यह लोग कुछ लाइफ एक्स्प्रिएंस लोगो को शेयर करते है और अपने या किसी ओर के बारे में बताते है यह बस एक हॉबी के तोर पर ब्लोगिंग करते है इनके पास कोई खास प्लान नहीं होता है ये बिना किसी मोटिव के अपना अनुभव लोगों के बीच शेयर करते है

यह एक टाइम पास के तोर पर किया जा सकता है पर्सनल ब्लॉग से पैसे नहीं कमाए जा सकते है इसे कुछ लोगों तक ही सीमित रखा जाता है

2.      प्रोफेसनल ब्लोगिंग – Professional Blogging or Blog
प्रोफेसनल ब्लॉगर ब्लोगिंग इसलिए करते है ताकि वह इससे पैसे कमा सके ये लोग ब्लोगिंग से अपने घर खर्च से अधिक पैसा भी बहुत आसानी से कमा लेते है ब्लोगिंग से पैसे कमाने को ही प्रोफेसनल ब्लोगिंग या प्रोफेसनल ब्लॉगर कहा जाता है

जब भी आप इन्टरनेट पर कोई वेबसाइट खोलते है वह एक प्रोफेसनल ब्लॉग ही होता है उस ब्लॉग पर आप जो एड्स देखते है यहीं एड्स ब्लॉगर की कमायीं का मुख्य साधन होता है यह लोग अन्य कई तरीकों से भी पैसे कमाते है जैसे-
·         Advertisement
·         Affiliate Marketing
·         EBook Selling
·         Online Courses
·         Content Writing/Subscriptions
·         Website Membership
·         Donations Etc.

खुद का ब्लॉग कैसे बनायें – How to Make own your Blog
गूगल और वर्डप्रेस यह दोनों वर्ल्ड वाइड में वेबसाइट बनाने के दो बड़े दिग्गज प्रतिदुअन्दी है इनकी सहयता से अब ब्लॉग बनाना मिनटों का काम हो गया है और आपको कॉलेज या फिर किसी संस्था से कोई ट्रेनिंग लेने की जरुरत भी नहीं है बस आपको थोडा ब्लोगिंग का ज्ञान होना आवश्यक है आप कुछ ही ब्लोगिंग टूल्स की सहायता से मिनटों में अपना ब्लॉग बनाकर पहली पोस्ट भी पब्लिश कर सकते है

ब्लॉग बनाने में आपको एक अच्छे प्लातेफ़ोर्म की आवश्यकता होती है और कुछ निम्न चीजों की जरुरत पड़ेगी-
·         Domain Name/Website Address  
·         Web Hosting  
·         SSL Certificate
·         Content/Topic/Knowledge

यदि आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाते है तो इन सब में आपका पैसा खर्च हो सकता है या फिर आप गूगल के प्लातेफ़ोर्म Blogger.com की सहायता भी ले सकते है जहाँ आपको डोमेन से लेकर होस्टिंग तक सब कुछ फ्री में मिलता है हालाँकि डोमेन आपको फिर भी ख़रीदना पड़ेगा क्योंकि गूगल आपको सब-डोमेन प्रोवाइड कराता है

ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें – How to Make Money from Blogging or Blog
ब्लॉग बनने और उस पर एक अच्छा यूनिक कंटेंट पब्लिश हो जाने के बाद आपको उसे सोशल साइट्स व अन्य प्लेटफार्म पर शेयर करना होगा जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बड़े जिससे उस ब्लॉग/वेबसाइट पर दिखने वाले गूगल एड्स पर लोग क्लिक करेंगे और उससे आपको इनकम जनरेट होगी ब्लॉग पर लोगों को लाना और वेबसाइट का ट्रैफिक बढाना एक कठिन काम होता है

आपके साथ ऐसा तो बिलकुल भी नहीं होगा की आपने आज ब्लॉग बनाया और कल से आपने कमाना शुरू दें आपको ब्लोगिंग करियर में भी अपना महत्वपूर्ण समय और महनत दोनों लगाना होगा इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट गूगल पर रैंक कराने से लेकर उसे मोनिटाइज़ कराना होगा जिससे उस पर एड्स आ सकें

यह एक प्रोफेसनल वेबसाइट पर काम करने का क्रम होता है जिससे आप दुनिया भर के लोगों से सीधा संपर्क करते है वह आपकी साईट पर कमेंट कर आपसे सवाल जबाब कर सकते है आपको जरुरत है तो बस एक यूनिक कंटेंट की जो सिर्फ आपकी नहीं बल्कि लोगों की परेशानी का हल बन सके तभी तो लोग आपकी साईट को विजिट करेंगे

प्रोफेसनल ब्लॉगर कैसे बनते है – How to become a Professional Blogger
यदि आप ब्लॉग से पैसे कमाते है तो आप एक प्रोफेसनल ब्लॉगर है प्रोफेसनल ब्लॉगर महीने के लाखों रूपए तक कमाते है लेकिन सच्चाई इतनी खूबसूरत भी नहीं होती है प्रोफेसनल ब्लॉगर एक स्किल्ड महनती व्यक्ति होता है जो अपने ब्लॉग पर पोस्ट के लिए रात-रात-भर घंटो तक जाग कर काम करता है तभी वह इस कामयाबी तक पहुचता है

दोस्तों आशा करते है की आपको समस्त जानकारी प्राप्त हो गयी होगी फिर आप अपने सवाल हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और यह जानकारी आप अपने दोस्तों से साथ भी शेयर कर सकते है जिससे उनकी भी सहायता हो सके।

Tag – What is blogging and how does it work? what is blogging website? what is blogging in Hindi? What is blog and how does it work? what is blog website? what is blog in Hindi?


“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

एक टिप्पणी भेजें

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment (0)

और नया पुराने