Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024: युवाओं को मिलेगा 8000 रुपये मासिक वेतन, शानदार करियर मौका, ऐसे करें आवेदन

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024: बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को विकासखंडों में जन सेवा मित्र के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा। इन युवाओं को विकासखंडों में बतौर इंटर्न सेलेक्ट किया जाएगा और 8000 प्रति माह बतौर स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

 

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024


मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र कहा जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी तिथि 30 दिसंबर तक है। यह इंटर्नशिप पेड है और प्रति महीने 8 हजार रुपये दिए जाएंगे। 6 महीने की यह इंटर्नशिप रहेगी।

 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगारी की दर को कम करने के उद्देश्य से युवाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना लेकर आई है। यहां कार्य करते हुए युवा, कौशल विकास करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे आगे जाकर भविष्य में युवाओं को अच्छे पद पर कार्य करने का मौका मिल सकता है।

 

मुख्‍यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक फ्लैगशिप इनिशिएटिव योजना है। मुख्‍यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए जिले से 75 इंटर्नस का चयन होना है। 15 इंटर्नस प्रत्‍येक विकास खण्ड पर नियुक्त किए जाएंगे। इस इंटर्नशिप में शामिल होने के लिए आवेदक को पिछले 2 वर्षो में किसी भी विषय में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 अंकों से स्नातक/ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना जरूरी है।

 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के उद्देश्य:

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में चयनित युवाओं को एमपी सरकार द्वारा योजना के तहत 8,000 रूपए का स्टाइपेंड प्रतिमाह दिया जाएगा। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को विकासखंडों में जन सेवा मित्र के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा। प्रत्येक विकासखंड में 15 इंटर्न्स युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। इस प्रकार कुल मिलाकर 313 विकास खंडों में 4695 इंटर्न्स की भर्ती की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लाभ:

Ø मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत युवा आवेदन करके आय कमा सकते हैं।

Ø बेरोजगारी दर में कमी लाने के लिये युवाओं को 8000 का स्टाइपेंड प्रदान किया जाता है।

Ø आय के साथ-साथ यह योजना युवाओं में कौशल विकास करने में भी सहायक है।

Ø युवाओं को जन सेवा मित्र के रूप में पहचाना जाएगा।

Ø इस योजना से युवा आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे।

 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता:

Ø मध्य प्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ एमपी के स्थाई नागरिकों को दिया जाएगा।

Ø जिनकी उम्र 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच है, ऐसे युवा इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

Ø योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

Ø डिग्री कोर्स पास करने के 2 साल के भीतर ही इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र होंगे।

 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:

Ø आधार कार्ड

Ø निवास प्रमाण पत्र

Ø शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

Ø आयु प्रमाण पत्र

Ø मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी

Ø पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Ø सर्वप्रथम आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर लें। जिसका डायरेक्ट लिंक https://services.mp.gov.in/eservice/ है।

Ø अब आपको होम पेज पर मौजूद “मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Ø Sign Up पर क्लिक करें।

Ø आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद पासवर्ड क्रिएट करें और टर्म्स एंड कंडीशन पर चेक मार्क लगाकर “रजिस्टर” के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।

Ø यूजर आईडी और पासवर्ड से वापस पोर्टल पर लॉगिन कर लें।

Ø अब आपके सामने योजना का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा, इस फॉर्म में मांगे गए आवश्यक विवरण विधिवत दर्ज कर लें।

Ø इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी प्रदान करनी है। अंत में दिए गए “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करें।

Ø इतना करते ही मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।

 

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024


मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की स्थिति ट्रैक करें:

Ø सर्वप्रथम आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर लें। जिसका डायरेक्ट लिंक https://services.mp.gov.in/eservice/ है।

Ø यहाँ अपनी आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

Ø यहां पर आपको आवेदन की स्थिति जानने के लिए एक बॉक्स दिखा हुआ है।

Ø एप्लीकेशन नंबर प्रदान करने के बाद आपको चेक के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Ø इस तरीके से आप अपना आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।

 

Conclusion:

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत चयनित युवाओं को एमपी सरकार द्वारा योजना के तहत 8,000 रूपए का स्टाइपेंड प्रतिमाह दिया जाएगा। यहां कार्य करते हुए युवा, कौशल विकास करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे आगे जाकर भविष्य में युवाओं को अच्छे पद पर कार्य करने का मौका मिल सकता है।

 


“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

एक टिप्पणी भेजें

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment (0)

और नया पुराने