Hello दोस्तों कैसे हो आप लोग,
आशा करता हूँ की आप लोग खैरियत से होगे, तो
जैसा की आप लोगो को भी पता है हम अपने इस ब्लॉग पर कुछ Time से
MS Word से सम्बन्धित लेख प्रकाशित कर रहे हैं । इसी कढ़ी
में आज हम आपको बताएगे MS Word mein Macro record kaise kare और उसको Use कैसें करें?
इस पोस्ट को अंग्रेजी में पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
MS Word का इस्तेमाल करते समय
आपने कई बार अनुभव किया होगा की कभी - कभी किसी बडे प्रोजेक्ट पर काम करते समय
आपको कुछ प्रक्रियाओं और Steps को बार - बार दोहराना पडता है
जोकि ना केवल चिढ़ - चिढ़ाहट पैदा करता है बल्कि इससे काफी समय भी बर्वाद हो जाता
है ।
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो
यकीन मानिये आप MS Word mein Macro record कर
के और उसे इस्तेमाल कर के इस समस्या का बडी आसानी से समाधान कर सकते हैं इसके साथ
ही आप अपने कीमती समय को भी बचा पायेगे
मगर समस्या यही है ज्यादातर लोगों को
पता ही नही होता की MS Word mein Macro record kaise kare जिसके चलते वो आसान और कम समय में होने वाले काम को भी काफी पैचिदा और
लम्बा ले जाते हैं ।
लेकिन चिंता करने की जरूरत नही है हमने
इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है की एम एस वर्ड में मेक्रो कैसे रिकॉर्ड करें (How
to record Macro In MS Word in Hindi)
मगर सबसे पहले जानते हैं की एम एस वर्ड
में मैक्रो क्या है इसके बाद आपको Step by step Macro record
करने के बारे में बताया जाएगा ।
एम एस वर्ड में मैक्रो क्या है (What
is Macro in MS Word in Hindi)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में काम करते समय कई
बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब आपको किसी काम को बार - बार स्टेप वइ स्टेप दोहराना
पडता है इस तरह काम करना ना केवल ऊबाउ हो जाता है बल्कि समय भी बर्वाद होता है
लेकिन आप MS Word में मैक्रो बना कर इस Problem
से छुटकारा पा सकते हैं ।
अगर मोटे तौर पर देखें तो मैक्रो एक प्रकार का रिकॉर्डिंग टूल है जो आपके द्वारा किये गये कामों को रिकॉर्ड करता है और रन करने पर दोबारा उसको उसी क्रम में दोहरा देता है । मैक्रो बना कर आप अपनी टेकस्ट वाले कार्यों को रिकॉर्ड कर सकते है याद रहे इससे आप Sound record नही कर सकते ।
MS वर्ड में मैक्रो क्रिएट
करने का सबसे Easy Way है की आप Word के
द्वारा अपनी सभी प्रक्रियों को रिकॉर्ड होने दें इसके बाद जब आपको जरूरत पडे तब आप
उसको रन कर के उन्हे उसी क्रम में करवा सकते हैं ।
तो आइये अब जानते हैं की माइक्रोसॉफ्ट
में मैक्रो कैसे बनाये (MS Word mein Macro record kaise kare in Hindi)
माइक्रोसॉफ्ट में मैक्रो कैसे बनाये (MS
Word mein Macro record kaise kare in Hindi)
So friends यहाँ हम आपको Step
by step बता रहे हैं की आप किस तरह माइक्रोसॉफ्ट में मैक्रो बना
सकते हैं । आप इन Steps को Follow कर
के Easily एम एस वर्ड में मैक्रो बना और उसको Use कर सकते हैं ।
1. मैक्रो बनाने के लिए सबसे
पहले आपको व्यू टैब (View tab) अंतगर्त आने वाले Option
मैक्रो पर Click करिये ।
2. इसके बाद आपको रिकॉर्ड
मैक्रो के Option को दबाना होगा ।
3. अब तीसरे चरण में आपको
अपने मैक्रो का अच्छा सा नाम रखना होगा, आप नाम अपने
प्रोजेक्ट या आप जो कार्य कर रहे हैं उसी के अनुसार रखे तो ज्यादा उचित रहेगा ताकि
जरूरत पडने पर आप उसको आसानी से खोज पाए । इसके लिए आपको Macro name वाले Text box में मैक्रो का नाम रखना और Shortcut
key एड करने करने के लिए
Keyword वाले ऑप्शन पर Click
करना होगा ।
4. आप कोई भी Shortcut
Key को टाइप कर सकते हैं ।
5. Shortcut Keys टाइप करने
के बाद Assign वाले बटन पर क्लिक करें ।
6. अब आपकी रिकॉर्डिंग Start
हो जाएगी आप जिस भी कार्य की Recording करना
चहाते हैं उसे कर सकते हैं । इस तरह आपको बडे प्रोजेक्ट्स में किसी कार्य को
बार-बार दोहराने की जरूरत नही पडेगी ।
7. अगर आप कही बीच में
रिकॉर्डिंग को रोकना चहाते हैं तो Pause बटन का Use कर के ऐसा कर सकते हैं और अवाश्यकता पडने पर दोबारा उसको शुरू भी कर सकते
हैं ।
8. रिकॉर्डिंग पुरी होने के
पश्चात आपको उसे रोकना होगा, Recording रोकने के लिए View
टैब के अंतगर्त आने वाले Macro Group ऑप्शन
में Stop Recording के विकल्प पर क्लिक करिये ।
9. आपने जो मैक्रो रिकॉर्ड
किया है उसको आप Macro drop down लिस्ट में रन के Option
के द्वारा चला सकते हैं ।
10. यदि आपको मैक्रो का
इस्तेमाल बाद में भी करना है तो मैक्रो के साथ अपनी फाइल को भी सेव करना ना भूलें
।
एम एस वर्ड में मैक्रो के साथ
डॉक्यूमेंट को कैसे सेव करें (How to save Document With Macro in Hindi)
आइये अब हम आपको बताते हैं की किस तरह
एम एस वर्ड में मैक्रो के साथ डॉक्यूमेंट को सेव करें (How
to save Document With Macro in Hindi)
1. सबसे पहले आपको File
tab पर Click करना है इसके बाद Save as
के Option पर क्लिक कर दिजिये ।
2. अब आपको तीसरे चरण में Save
as टाइप Drop down लिस्ट में Word Macro
enabled Document को चुनना है । इस तरह मैक्रो के साथ डॉक्यूमेंट भी
सेव हो जाएगा ।
मैक्रो कैसे चलाएं (How
to run Macro in Hindi)
अगर आपको रिकॉर्ड किये हुए मैक्रो को
चलाना है तो सबसे पहले Quick एक्सेस Toolbar पर क्लिक करिये और फिर कीवर्ड शॉर्टकर्ट दबाएं ।
इसके अलावा भी आप मैक्रोज List
से मैक्रो चला सकते हैं । आइये इसके बारे में आपको थोड़ा बताते हैं।
1. पहले चरण में आपको View
Tab के अंतगर्त आने वाले ऑप्शन Macro पर क्लिक
करना है
2. इसके बाद View म्रैकोस के विकल्प का चयन करिये ।
3. अब आप लिस्ट में से जिस भी
मैक्रो को चलाना चहाते हैं उस पर क्लिक करिये
4. फिर रन पर क्लिक करना है ।
इस तरह आप सफलतापूर्वत मैक्रो को चला
सकते हैं ।
आपने क्या सिखा
तो दोस्तों यहाँ हमने आपको MS
Word mein Macro record kaise kare के बारे में विस्तारपूर्वक पुरी
जानकारी दी अगर आपका अभी भी कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर
बताइये ।
Tag: - MS Word mein Macro record kaise kare, macros ms word, macros in
word, explain macros in ms word macros in excel, enabling macros in excel,
excel micros
एक टिप्पणी भेजें
“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”