Haryana Meri Fasal Mera Byora Scheme Registration in hindi ~ हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना, कैसे करें आवेदन

Meri Fasal Mera Byora, Meri Fasal Mera Byora Online Registration, Registration Check, Registration Status Check, Meri Fasal Mera Byora Portal, Meri Fasal Mera Byora Online Portal



दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ की गई हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस पोस्ट  को पढ़कर आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि Haryana Meri Fasal Mera Byora Yojana क्या है?, इसका लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो आईये जानते है हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ की गई हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के बारें में....


इस पोर्टल पर किसान अपना फसल सम्बन्धी विवरण अपलोड कर विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है।


भारत तेज़ी से पूर्ण डिजिटलीकरण की और आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 जुलाई 2019 को  Meri Fasal Mera Byora Scheme की शुरुआत की है ओर इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की गयी है इस पोर्टल के जरिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और e-kharid का लाभ ले सकते हैं। साथ ही यह पंजीकरण e-disha.gov.in वेबसाइट पर भी किया जा सकता है।


हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया बीमा कवर, प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल का मुआवजा आदि किसानों को प्रदान किया जा सके इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आपको केवल मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के किसानों को एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री से बातचीत में उन्होंने यह भी बताया गया है कि इस बार कोरोना वायरस की आपदा के चलते फसल खरीद की प्रक्रिया माह जून 2021 तक चलेगी तथा केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी, जिससे किसानों की आपने आर्थिक परिस्थिति को सुधरने में मदद मिलेगी एवं उनकी आय में भी वृद्धि की जा सकेगी।


वह सभी किसान जो हरियाणा राज्य से संबंधित है राज्य सरकार की योजना के तहत कृषि उपकरणों पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। ऐसा ना करने पर अब वह 11 जनवरी 2021 से हरियाणा सरकार की योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान नहीं ले पाएंगे जिसकी पुष्टि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा की गई है। इस पोर्टल की सहायता से हरियाणा के किसान  अपनी जमीन और फसल के विवरण रिपोर्ट ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे। 


"मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना" में आवेदन कैसे करें (Haryana Meri Fasal Mera Byora Online Registration)

हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसान पंजीकरण, फसल का  पंजीकरण और खेत का ब्यौरा दर्ज करवाने के लिए पंजीकरण करना चाहते है तो वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है । मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसानों को हरियाणा सरकार की कई योजनाओं का लाभ सीधे फायदा मिल सकेगा।


Meri Fasal Mera Byora, Meri Fasal Mera Byora Online Registration, Registration Check, Registration Status Check, Meri Fasal Mera Byora Portal, Meri Fasal Mera Byora Online Portal
 


योजना के पीछे सरकार का मकशद और उद्देश्य

हरियाणा सरकार का मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना शुरू करने के पीछे कई महत्वपूर्ण उद्देश्य है जो कि किसानों के लिए लाभकारी होंगे जो की नीचे दिए गए है

  • सभी पंजीकृत किसानो की फसल को सरकार द्वारा पहले से निर्धारित समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जायेगा।
  • हरियाणा के सभी पंजीकृत किसानो को प्रोत्साहन राशि का ई-भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जायेगा।
  • इस पोर्टल के जरिए खाद, बीज, लोन एवं कृषि के उपकरण पर सब्सिडी समय पर प्राप्त हो जाएगी।
  • पंजीकृत किसानों को प्राकृतिक आपदा के समय जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी।
  • किसान कल्याण के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना से किसान सीधे लाभान्वित होंगे।
  • किसानो को फसलों की बुवाई तथा कटाई का सही समय की जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा पटवारी द्वारा जमाबंदी सम्बन्धी सूचना भी साझा की जाएँगी।
  • इससे कृषि विभाग को भी  किसानो द्वारा बोई गयी फसलों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
  • हरियाणा के राजस्व विभाग ने भूमि रिकार्ड डाटा को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के साथ एकीकृत कर दिया है।

 

किसान पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

हरियाणा सरकार का मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना में पंजीयन के लिए कुछ दिशा निर्देश दिए गए जो पंजीयन से पहले आपको पता होना चाहिए

  • मेरी फैसला मेरा ब्यौरा किसान पंजीकरण करने के लिए आधार कार्ड का होना आवशयक।
  • इस पोर्टल के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • फसल की सम्बन्धित जानकारी इस पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस द्वारा भेजी जाएगी।
  • जमीन की जानकारी के लिए नक़ल की कॉपी /फारद की कॉपी से अपना मुरब्बा संख्या खसरा संख्या देख कर भरें
  • फसल के नाम /किस्में /बुआई का समय
  • बैंक की पासबुक की कॉपी
  • गांव व कस्बों में सभी किसान कॉमन सर्विस सेंटर्स के द्वारा ऑनलाइन फसल विवरण दर्ज करेंगे।


मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लिए पात्रता व आवश्यक दस्तावेज

  • यदि आवेदक मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत आवेदन करता है तो उसको हरियाणा का मूल-निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ज़मीन के कागज़ात
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

 

Meri Fasal Mera Byora, Meri Fasal Mera Byora Online Registration, Registration Check, Registration Status Check, Meri Fasal Mera Byora Portal, Meri Fasal Mera Byora Online Portal


मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Website के होमपेज पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको हाईलाइट हो रहे पंजीकरण (क्लिक करे) पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा, मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आप पंजीकृत होने के लिए तैयार हो जायेंगे  और “जारी रखे” बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस पंजीकरण फॉर्म में आपके सामने चार चरण आएंगे जिसमे पहला चरण किसान पंजीकरण का होगा। इस फॉर्म में आपको अपने आप से जुडी सभी जानकारी भरनी होगी
  • दूसरे चरण में फसल का विवरण जिसमे आपको अपनी फसल से रेलेटेड जानकारी भरनी होगी ।
  • तीसरे चरण में बैंक विवरण आएगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट से जुडी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • चौथे चरण में मंडी का विवरण की जानकारी भरनी होगी ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा ।
  • आवेदन के बाद आप अपना Registration Check भी  कर सकते है।
  • आवेदन के बाद आप अपना Registration Form Print भी  कर सकते है।

 

दोस्तों इस प्रकार से आपका meri fasal mera byora Portal पर ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा और अपनी फसल कि आप पूरी जानकारी दे पाएंगे और उचित मूल्य प्राप्त कर पाएंगे।


कॉल सेंटर की स्थापना ~ Meri Fasal Mera Byora Helpline Number

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले किसानो के लिए एक ऑनलाइन हेल्प कॉल सेंटर की भी व्यवस्था की गयी है। इस कॉल सेंटर की स्थापना के बाद किसान भाई किसी भी प्रकार की परेशानी की स्थिति में अपनी समस्या का जल्द समाधान प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसानों को भुगतान या अन्य कोई भी जानकारी प्राप्त करने में कोई भी परेशानी होती है तो इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले संबंधित विभाग द्वारा समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


  • Helpline Number – 18001802060
  • Toll-Free Number – 18001802117
  • Email ID  – hsamb.helpdesk@gmail.com


Meri Fasal Mera Byora, Meri Fasal Mera Byora Online Registration, Registration Check, Registration Status Check, Meri Fasal Mera Byora Portal, Meri Fasal Mera Byora Online Portal

क्या कोरोना महामारी के चलते इस बार सरकार गेंहूं और सरसों की फसल सरकारी दाम पर हरियाणा के किसानों से खरीदेगी?

जी हाँ । हाल ही में आई खबर के अनुसार हरियाणा सरकार ने लगभग २ हजार मंडियां इसके लिए स्थापित की हैं । जो किसान अपनी फसल बेचना चाह रहे हैं उनको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा


आशा है आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के बारें में समस्त जानकारी प्राप्त हो चुकी है तथा इस योजना में कुछ बदलाब या नए नियम आने की दशा में इस लेख को अपडेट किया जाएगा। एवं सरकारी स्कीम की जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ....


Meri Fasal Mera Byora, Meri Fasal Mera Byora Online Registration, Registration Check, Registration Status Check, Meri Fasal Mera Byora Portal, Meri Fasal Mera Byora Online Portal

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post