What is Operating System in Hindi ~ ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है?

operating System in hindi, what is operating System in hindi, linux operating System in hindi, types of operating System in hindi, real time operating System in hindi, windows operating System in hindi, operating System tutorial in hindi


क्या आपको पता है Operating System क्या है (What is Operating System in Hindi)? चलिए हम बताते है, जैसे हम इंसानों के पास दिल होता है ठीक वैसे ही Computer के Operating System होता है, जिसे तकनीकी भाषा में Operating System (OS) कहा जाता है। Android, Windows, Mac, Linux सभी एक तरह के Operating System ही है। और जिस तरह Kitkat, Oreo, Pie ये Android OS के Version है उसी तरह से Windows 10, Windows 7, Windows 8, Windows XP ये सभी Windows के Version है ठीक वैसे ही Mac OS और Linux OS के भी होते है।

 

Operating System क्या होता है? (What is Operating System in Hindi)?

ऑपरेटिंग सिस्टम को सिस्टम सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर के दिल के नाम से भी जाना जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामो का सेट होता है जो कंप्यूटर की समस्त क्रियाओ को संचालित और नियंत्रित करता है, कंप्यूटर सिस्टम के कोई भी हार्डवेयर या उपकरण अपने बल पर कार्य नहीं कर सकते और न ही एक दूसरे से तालमेल स्थापित कर सकते है इसलिए ये सभी उपकरण एक सोफ्टवेयर सिस्टम के द्वारा ऑपरेट किये जाते है, जिसे हम ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर हार्डवेयर के अच्छे से इस्तेमाल करने में मदद करता है। इसका डाटा को प्रोसेस करना ही मुख्य कार्य होता है जैसे की-बोर्ड, माउस इत्यादि से कुछ इनपुट लेकर उस इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखता है। ऑपरेटिंग सिस्टम वह पहला प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर के ऑन होने के तुरंत बाद कंप्यूटर की मैंन मेमोरी (RAM) में स्टोर होता है जिसके कारण ही हम कंप्यूटर पर अन्य प्रोग्राम को इस्तेमाल कर पाते है।

 

इस Operating System को आप तभी देखते हो जब Computer को On करते हो तब और जब Computer बंद करते हो। आप MS Office, Adobe Reader, Photoshop, WhatsApp, PhonePe, Google Pay जैसे और भी बहुत सारे Software और एप्स जैसे Program को रन करने के लिए एक बड़े Program चाहिए होता है जैसे Android, Windows, Mac, Linux इत्यादि तो अब आपको पता चल गया होगा कि Operating System क्या है।

 

Operating System के नाम

अलग अलग कार्य के लिए अलग अलग Operating System का इस्तेमाल किया जाता है यहाँ हम कुछ बड़े Operating System जिन्हें लोग इस्तेमाल करना पसंद करते है। उनके नाम बताते है:


operating System in hindi, what is operating System in hindi, linux operating System in hindi, types of operating System in hindi, real time operating System in hindi, windows operating System in hindi, operating System tutorial in hindi

  1. Microsoft Windows Operating System (OS)
  2. Google Android Operating System (OS)
  3. Apple mac Operating System (OS)
  4. Linux Operating System (OS)
  5. Ubuntu Operating System (OS)
  6. MS-DOS Operating System (OS)
  7. Symbian Operating System (OS)

 

Operating System की विशेषताएं

  1. एक Operating System बहुत सारे Program का समूह होता है जो अन्य दुसरे Program को चलता है।
  2. कम्प्यूटर Hardware और Software दोनों को मैंनेज करता हैं।
  3. कम्प्युटर से जुडे हुए सभी डिवाइसों को मैंनेज करता हैं।
  4. ये सारे इनपुट/आउटपुट डिवाइसों को मैंनेज करता हैं।
  5. सभी Program में Software के साथ Hardware की कॉम्पेटेबिलिटी को बनायें रखता है।
  6. प्रोसेसर के वर्क को हेंडल करता है।
  7. System में आ रहे Errors और खतरों से अवगत कराता हैं।
  8. सारे application software run करने की responsibility Operating System की है।
  9. Primary Memory (RAM) को यूजर के हिसाब से मैनेज करके रखता है जिससे Program स्पीड बनी रहे।
  10. कम्प्यूटर द्वारा किये जाने वाले कार्यों का रिकॉर्ड रखता हैं।

 

Operating System के कार्य


operating System in hindi, what is operating System in hindi, linux operating System in hindi, types of operating System in hindi, real time operating System in hindi, windows operating System in hindi, operating System tutorial in hindi

1. Memory Management

Computer के इस्तेमाल के समय Primary Memory (RAM) का कितना हिस्सा कितने समय के लिए इस्तेमाल में लेना है, मैंनेज करता हैं।

 

2. Processor Management

जब एक साथ बहुत सारे Program का इस्तेमाल किया जाता है यानी Multi-Tasking की जाती है तो प्रोसेसर का कितना हिस्सा किस Program को मिलेगा अपना कार्य करने के लिए, ये सभी चीजें Operating System द्वारा मैनेज की जाती है। इस फंक्शन को प्रोसेस शेड्यूलिंग कहा जाता है।

 

operating System in hindi, what is operating System in hindi, linux operating System in hindi, types of operating System in hindi, real time operating System in hindi, windows operating System in hindi, operating System tutorial in hindi

Operating System, प्रोसेसर और प्रक्रिया की स्थिति पर नज़र रखता है। इस प्रकार जिम्मेदार Program को ट्रैफिक कंट्रोलर के रूप में जाना जाता है, जिसे हम टास्क मैनेजर के नाम से जानते है।

 

3. Device management

Operating System अपने संबंधित ड्राइवरों (जैसे - Sound Driver, Bluetooth Driver, Graphics Driver, Wi-Fi Driver) Input/Output Devices को कण्ट्रोल करते है, उन्हें Operating System ही इंसट्रकसन देता है। इस प्रकार जिम्मेदार Program को इनपुट/आउटपुट कंट्रोलर के रूप में जाना जाता है, जिसे हम टास्क मैनेजर में देख सकते है।

 

4. File Management

एक फोल्डर फाइल में बहुत सारी फाइल संगठित करके रखी जाती है जिससे हम डाटा आसानी से खोज सके इसी प्रकार Operating System फाइल मैनेजमेंट के रूप में कार्य करता है।

सूचना, स्थान, यूजर, स्टेटस आदि को स्टोर करता है।

रिसोर्सेज का आवंटन तथा डी-आवंटित करता है।

 

5. Security

जब आप अपना Computer को ऑन करते हो तो आप को वो password पूछता है (अगर आपने सेट किया हो तो), इसका मतलब ये है की Operating System आपके Computer को Unauthenticated Access से रोकता है। और यह Program और डाटा के अनधिकृत पहुंच को रोकता है।

 

6. Error

अगर Computer में बहुत सारे error आ रहे है तो उनको Operating System Detect करके आप को दिखाता है। तथा dumps, traces, error messages और अन्य डीबगिंग और एरर का पता लगाता है।

 

Operating System के प्रकार (Types of Operating System)

1. Single User Operating System

Single User Operating System वह System हैं, जिसमें केवल एक Program केवल एक समय में execute होता हैं यानी एक समय में सिर्फ एक ही उपयोगकर्ता को कार्य करने देता है. इस Operating System पर एक समय में कई उपयोगकर्ता कार्य नही कर सकते है।

 

2. Multi User Operating System

यह Operating System एक से अधिक उपयोगकर्ताओं को एक साथ कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है। इस Operating System पर एक समय में सैकड़ों उपयोगकर्ता अपना-अपना कार्य कर सकते है।

 

OS एक विशेष प्रिक्रिया द्वारा Computer की activities को एक Program से दूसरे Program में Transfer करके speed provide करता हैं। यह अन्‍य सभी Program के instruction को machine के समझने योग्‍य बनाता हैं। आजकल कई OS अनेक कार्य एक साथ करने की सु‍विधा देते हैं, जिसे Multiprocessing कहते हैं। अर्थात् दो या दो से अधिक Program का एक ही समय में एक ही computer के द्वारा execute होना ही Multiprocessing कहलाता हैं।

 

3. Multitasking Operating System

यह Operating System में कोई एक उपयोगकर्ता को एक साथ कई अलग-अलग Programs को चलाने की सुविधा देता है। इस Operating System पर आप एक समय में Video Editing, Photoshop, E-mail, Chat इत्यादि कई सारे कार्य कर सकते है।

 

4. Multiprocessor System


5. Time Sharing Operating System

 

6. Batch Processing Operating System

  • Simple Batch System
  • Multiprogramming Batch Systems

 

7. Network Operating System

  • Peer-to-peer network operating systems
  • Client/server network operating systems

 

8. Real-Time Operating System

  • Hard Real-Time Operating System
  • Soft Real-Time

 

Operating System tutorial ~ पूरी जानकारी हिंदी में

तो दोस्तों आज आपको Operating System क्या है के बारें में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप कोई सवाल पूछना या कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये। इस Operating System Tutorial को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें आप हमारी इस वेबसाइट पर बार बार आते रहे जिससे हम आपकी समस्या को हल करते है। और सीधे ईमेल पर लिंक प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है जिससे हमारी पोस्ट आपको सीधे मेल पर मिल जाएँगी

 

Tag: - operating System in hindi, what is operating System in hindi, linux operating System in hindi, types of operating System in hindi, real time operating System in hindi, windows operating System in hindi, operating System tutorial in hindi

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post