दोस्तों कंप्यूटर क्या है ये तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको Computer का Full Form
क्या है ये पता है? चलिये हम बताते है की
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है।
Computer शब्द को एक Latin
word “Computare” से लिया गया है, और इसका मतलब Calculate
करना होता है।
Computer का Full Form
होता है “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and
Educational Research” ।
ये सवाल हमेशा competitive exams और interview
में ही पूछा जाता है, लेकिन सही जानकारी के अभाव
से बहुत से लोग अक्सर चुक जाते हैं क्यूंकि कंप्यूटर के फुल फॉर्म के बारें में
बहुत कम लोग ही बात करते है वैसे तो कंप्यूटर के बहुत सारें फुल फॉर्म होते है, लेकिन इनमें से कोई
एक भी officially
standardized नहीं हैं।
Full Form of Computer
- C – Commonly (कॉमनली)
- O – Operated (ऑपरेटेड)
- M – Machine (मशीन)
- P – Particularly (पर्टिक्युलर्ली)
- U – Used for (यूस्ड फॉर)
- T – Technical (टेक्निकल)
- E – Education and (एजुकेशन एण्ड)
- R – Reasearch (रिसर्च)
कंप्यूटर की परिभाषा (Definition
of Computer)
- परिभाषा – कंप्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रानिक मशीन है, जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है।
- सरल शब्दों में – कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसका उपयोग गणना, प्रक्रिया, यांत्रिकी, अनुसंधान, शोध आदि में किया जाता है। कंप्यूटर हार्डवेयर (Hardware) और सॉफ्टवेयर (Software) का एक संयोजन होता है जो डेटा को सूचना में परिवर्तित करता है।
- अन्य शब्दों में – Computer एक ऐसा electronic device होता है जो arithmetic और logical calculations करने में आपकी मदद करता है।
Computer में एक Arithmetic
और Logical
Unit स्तिथ होता है जिसे की ALU कहा जाता है, साथ में Electronic Machine में Memory
भी होती है, जो Data को Store करती हैं। Computers Technology के आधार पर Digital, Analog
और Hybrid
हो सकते है। Computer एक programming
machine होती है Programming के बिना इसका
इस्तेमाल संभव नहीं है।
कंप्यूटर के दुसरे फुल फॉर्म्स जो हमें इन्टरनेट पर
मिलें हैं आप इन्हें भी पढ़ सकते है।
- Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research.
- Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research.
- Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research.
- Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches.
- Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting.
- Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education and Research.
- Commonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research.
- Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce manpower.
- Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research.
- Common Operating Machine Particularly Used for Technical and Research.
- Capable of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous.
- Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research.
- Common Oriented Machine Purely Used for Technical and Educational Research.
- Common Operating Machine Particularly Used for Trade Education and Research.
कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या होता है?
Computer का हिंदी नाम
"संगणक" होता है।
कंप्यूटर का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है? (Full
form of computer in Hindi)
- सी – आम तौर पर
- ओ – संचालित
- एम – मशीन
- पी – विशेष रूप से
- यू – प्रयुक्त
- टी – तकनीकी
- ई – शैक्षणिक
- आर – अनुसंधान
परिभाषा – कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर
तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है।
कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है?
- संगणक
- संगणक यंत्र
- अभिकलित्र यंत्र
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कंप्यूटर का
फुल फॉर्म क्या है? जरुर पसंद आई होगी इसे आप आपके दोस्तों से साथ भी शेयर कर सकते है जिससे उनकी
भी सहायता हो सके। आप हमारी इस वेबसाइट पर बार बार आते रहे जिससे हम आपकी समस्या
को हल करते है। और सीधे ईमेल पर लिंक प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को
सब्सक्राइब कर सकते है जिससे हमारी पोस्ट आपको सीधे मेल पर मिल जाएँगी।
एक टिप्पणी भेजें
“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”