दोस्तों, वैसे तो Government और Private सभी Sector में English भाषा में Typing
को प्राथमिकता दी जाती है पर वर्तमान समय में भी
Hindi भाषा में Typing का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है और जब आप अपने घर या Office में Hindi में कोई Letter
या Application Type करते है तो हमें सबसे बड़ी और पहली समस्या, “Hindi Typing नही आती” का सामना करना पड़ता है क्योंकि Computers के Keyboard में English Characters तो पहले से छपे होते है लेकिन Hindi
Characters नहीं होते। और हममें से ज्यादातर लोगों को English इतने अच्छे से नहीं आती की हम पूरा Letter या Application English में लिख सके।
और जब Letter लिखना जरूरी होता है तो हम Market में निकलते है और वहाँ हमसे एक छोटे से Letter के बदले बहुत पैसे ले लिए जाते है। लेकिन आज हम
आपकी इस समस्या का समाधान कर देंगे, भले ही आपको Hindi और English दोनों ही Typing नहीं आती हो लेकिन फिर भी आप चुटकियों में Easy Hindi Typing कर पाएंगे और इसके लिए आपको Internet की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
Google Hindi Input Tool:
सबसे पहले आपको
अपने Computer में एक Hindi Typing Software जिसका नाम Google Hindi Input Tool है Install करना होगा, जो English to Hindi Typing Software बहुत ही आसानी से करता है आप इसे (get) कर सकते है।
Hindi Input Google: -
Get Link: – Click Here
English to Hindi Typing Software को (get) करने के बाद बस आपको इसे Open और Install करना है और नीचे दिए instruction Follow करने है।
लिंक से Google Hindi Input
Tool (get) करने के बाद इसे Right Click के साथ Run as administrator करना है।
Run as administrator करने के बाद यह Software स्वतः ही Install होने लगेगा। चूकी यह Software आपकी English भाषा को Hindi
में Typing करेगा इसलिए यह दो बार स्वतः ही Installation की Process पूरी करेगा।
Google Hindi Input Tool के Install होते ही आपके Laptop या Computer के Taskbar पर English और Hindi भाषा के Icon
आपको दिखाई देने लगेगा। आप इस बटन पर Click करके Hindi भाषा का चयन करके English to Hindi Typing कर पाएंगे।
Hindi भाषा का चयन करने
के बाद आप जब कुछ Type करेंगे तो वह Hindi में Type होगा जिससे आपको Mangal(unicode), Dedevlys और Krutidev जैसे Font के Code और keyword याद रखने की जरूरत नहीं होगी और आप Mangal Font में Hindi Typing भी कर पाएंगे जैसे आपको हिंदी में “दुनिया” Type करना हो तो आपको English में भी “Duniya” ही Type करके Space
Button Press करना होगा जिससे
आपका English में Type किया हुआ “दुनिया” शब्द Hindi में Translate हो जायेगा, और इस तरह हर शब्द आपके हर स्पेस के बाद Hindi में लिख दिया जायेगा। आपको और अच्छे से समझाने के लिए हमने कुछ Screenshot नीचे शेयर करे है आप उन्हें देख सकते है।
(उदाहरण – Duniya=दुनिया, Aasman=आसमान)
यदि आपको Mangal Font को Bolt, Italic या उसका Size बदलना हो तो आप Setting Icon पर Click करके Suggestion
Font पर Click करके उसे Change भी कर सकते है।
इस तरह आपके सामने
एक Pop-up Window Open हो जाएगी जिसमें आप अपने हिसाब से या नीचे फोटो
में दिए गए Default
Font को Customize कर सकते है।
इसे सेट करने के
बाद आप बहुत ही आसानी से इजी हिंदी टाइपिंग कर पायेंगे जिसमें आपको कभी भी Internet और Google के Online Translator की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और न ही Hindi Typing सीखने में अपना कीमती समय देना करना होगा जिससे
आपके पैसे और समय दोनों की बचत होगी। इस इजी हिंदी टाइपिंग को समझाने के लिए हमने
आपको कुछ Screenshot
शेयर किए है जिन्हें आप देखकर समझ सकते है।
Hindi Typing Software आपके Type
किए गए शब्द के साथ साथ उससे जुड़े हुए अन्य शब्द
भी Suggest करता है आप उन्हें Click कर सकते है जिससे वह शब्द लिखा जायेगा और आप
जितना ज्यादा इस Software का इस्तेमाल करेंगे
उस प्रकार यह Software
आपको आपके मुताबिक सटीक शब्द Suggest करेगा। इस तरह आप इजी हिंदी टाइपिंग कर सकते है
जब आपको English Typing करना हो आप पुनः English भाषा का चयन कर सकते है।
नोट: – आप हिंदी
भाषा से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी भाषा में Directly Switch करने के लिए Shortcut Key Window Key + Space Button का इस्तेमाल भी कर सकते है।
- 11 Vowels (११ स्वर): – अ, आ इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ
- 33 Consonants (३३ व्यंजन): – क ख ग घ ङ च छ ज झ ञा ट ठ ड ढ ण त थ द ध न प फ ब भ म य र ल व श ष स ह
- 3 Joint Words (संयुक्त अक्षर): – क्ष, त्र, ज्ञ
- Full Stop (पूर्ण विराम): – ।
- Numbers in Hindi (हिंदी में नंबर): – १ २ ३ ४ ५ ६ ७ ८ ९ ०
आखिरी शब्द: – जैसे
की आप अब तक जान गये होंगे की यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए आप यह जानकारी अपने
दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उनके Office में Hindi Typing की समस्या का समाधान हो सके।
आशा करता हूँ की
आपको Easy Hindi Typing पोस्ट अच्छी लगी होगी आगे भी इसी तरह Computer और Mobile से जुडी के समस्याओं के समाधान पाने
के लिए हमारे साथ बने रहे और सीधे ईमेल पर लिंक प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट
को सब्सक्राइब जरुर करें।
Our online Hindi typing software uses Google transliteration typing service. It provides fast and accurate typing - making it easy to type the Hindi language anywhere on the Web.
Our Easy Hindi Typing is really simple and easy to use as you don’t need to remember complex Hindi keyboard layout or practice Hindi typing for days and days to be able to type fluently in Hindi.
Our Easy Hindi Typing is really simple and easy to use as you don’t need to remember complex Hindi keyboard layout or practice Hindi typing for days and days to be able to type fluently in Hindi.
Hindi got its name from the Persian Word Hind, which means” land of the Indus River”. It is spoken by more than 425 million people as a first language and around 120 million use it as a second language in India, Bangladesh, Mauritius and other parts of South Asia.
Hindi is written with the Devanagari alphabet, developed from the Brahmi script in the 11th century AD. It contains 36 consonants and 12 vowels letter. In addition, it has its own representations of numbers that follow the Hindu-Arabic numeral system.
Tag: - easy hindi font for typing,
easy hindi typing google, easy typing tricks, easy hindi typing in ms word,
english to hindi, google hindi input, easy hindi typing, hindi typing software,
google hindi typing, eng to hindi translate, english to hindi unicode converter
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeletePost a Comment
“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”