दोस्तों क्या आपका Computer भी ADB Device से Connect नहीं हो पा रहा है या Android Debug Bridge (ADB) का पता
नहीं लगा पा रहा है? यदि Computer Debug
Bridge (ADB) से जुड़ने में
असमर्थ है, तो इसे ठीक करने के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फोलो करना होगा।
Computer में ADB Connection का दिखाई न देना
दोस्तों कभी-कभी, Android USB Device
Windows सिस्टम से Connect नहीं होते हैं। इसका मुख्य कारण Android USB का एक खराब Driver हो सकता है जिसके सही काम न करने के कारण Android System,
Windows System से Connect नहीं हो पाते है।
कई बार Window USB Drivers को हटाना इतना आसान नहीं होता है लेकिन ADB Connection की समस्या के समाधान के लिए हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है
जिनके उपयोग से आप Windows ADB Connection को सही कर पाएंगे।
सबसे पहले आपको पहले से मोजूद Drivers को Uninstall करने की जरुरत है इसके लिए आप नीचे दिए
टिप्स फॉलो करें: -
- अपने Android Device को Computer से USB के माध्यम से Connect करें और सभी ADB Drivers को Uninstall या हटा दें। फिर अपने Android Device को Disconnect करें।
- सभी अनावश्यक Android Drivers को Uninstall के लिए USB-Driver Eliminating Utility को Run करें।
- Koush’s Universal ADB Driver को Install करें।
- आपको हर चरण को पूरा करने के लिए नीचे दिए आवश्यक Software को Install करने की जरुरत होगी।
- Download: Nirsoft USBDeview (Free)
- Download: Koush’s Universal ADB Driver (Free)
- Step – 1
अपने Device को Connect करें और वर्तमान Driver को Uninstall करें
सबसे पहले, अपने Android Device को Computer से USB के माध्यम से Connect करें। इसके बाद Windows Search Bar खोले और:
- Device Manger को Search करके ओपन करें।
- आपकी स्क्रीन पर जो लिस्ट है उसमे से अपने Android ADB Driver को हटाने के लिए उस श्रेणी पर राइट-क्लिक करें जिसमें आपका फ़ोन है।
- इसके बाद आपको Android ADB Interface Driver दिखाई देगा।
- इस पर राइट-क्लिक करें और इसे Uninstall कर दें।
- Android ADB Driver को इस डिवाइस से हटाएं के लिए बॉक्स पर क्लिक करें और पुर्णत: Remove करें।
अब अपने Computer से Android Device को Disconnect कर दें। वरना वहीं Driver पुनः Install हो जायेगा।
- Step – 2
खराब ADB Driver निकालें
Nirsoft USB Deview एक ऐसा Software है, जिसे बिना Install करें उपयोग किया जा सकता है। लेकिन आप इसे Install कर लें, इसे Open करें और सभी Drivers को Scan करने का Option चुने।
यह विभिन्न रंगों की मदद लेकर सभी उपलब्ध
Drivers को Scan करके यह दिखायेगा की कोन-सा Driver ठीक काम नहीं कर रहा।
और किसे Computer से हटा देना चाहिए। और किसे Repairing की जरुरत है।
अब आप जो ग्रे रंग में Install Device देख रहे है उनका मतलब समझें जो यह बताता है यह Install है लेकिन यह File Corrupt हो गयी है तो आप शीर्षक में "Google",
"लिनक्स", "ADB", या "Android" शब्दों के
साथ सभी ग्रे Item हटा दें।
- Step – 3
Install Koush’s Universal ADB Driver
Koush’s Universal ADB Driver सभी Android Device के लिए काम करता
है चाहे वह कितना भी पुराना या नया क्यों न हों। यह सभी प्रकार के लिए फ़ोन के लिए ADB Driver Install कर सकता है।
Manually Install a USB ADB Driver
Koush’s Universal ADB Driver को Install करें, जो आपके कंप्यूटर पर ADB Driver को Install करेगा।
Software Install होने के बाद आप
अपना Mobile Phone Computer से USB के माध्यम से Connect करें और Software को Open करें जहाँ आपको सभी Drivers की सूची देखने को मिलेगी। अपने Mobile Phone के लिए Drivers चुनने के बाद आपको
उसे Manually रूप से Install करने की आवश्यकता होगी।
आप ब्राउज पर Click करें और और उस पाथ को चुने जहाँ आपने Koush Software को Install किया है जो कुछ इस तरह दिखाई देता है
परन्तु बिलकुल ऐसा नहीं:
C:\Program Files (x86)\ClockworkMod\Universal ADB Driver\
एक बार जब आप सही स्थान का चयन कर लेते हैं, तो Windows उन Drivers को स्थापित करेगा जो सही कार्य नहीं कर रहे है। और जिनका कार्य Android को ADB को चलाना होता है।
अब आप अपने Computer को Restart करें और ADB को Connect करने की कोशिश करें आपको इस बार सफलता मिलनी चाहिए।
अभी भी ADB Connect करने में सक्षम नहीं है?
यदि अभी भी ADB Connect नहीं हो पा रहे है, तो आपके Computer के हार्डवेयर में कोई प्रॉब्लम हो सकती
है। जैसे:
- USB Port का ठीक से काम नहीं करना।
- Android Device में Custom ROM का दोष।
- अत्यधिक पुरानी और खराब USB Cable ।
Universally Good ADB Drivers
अब आप जानते हैं कि Computer भी ADB Device से Connect हो पा रहा है। लेकिन अभी भी आपके मन में
कोई सवाल हो तो आप Comment करके मुझसे पूछ सकते है आप हमारी इस Website पर बार बार आते रहे जिससे हम आपकी समस्या को हल करते है। और सीधे ईमेल
पर लिंक प्राप्त करने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब कर
सकते है जिससे हमारी Post आपको सीधे मेल पर मिल जाएँगी।
Tag: Android Won't Connect to Windows Over ADB, Troubleshooting ADB Mode with Android, How do I fix ADB Cannot detect ADB output?, How do you fix the ADB binary is obsolete and has performance problem?, unable to connect to adb android studio
एक टिप्पणी भेजें
“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”