Google Chrome Keyboard Shortcuts जो आपको हैरान कर देंगे

Google Chrome Keyboard Shortcuts जो आपको हैरान कर देंगे

दोस्तों आज हम बात करेंगे Google Chrome Keyboard Shortcut के बारें में, Google Chrome सबसे Popular Web Browser लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है आप Google Chrome Keyboard Shortcut का उपयोग करके अपने Browsing Experience को बेहतर बना सकते हैं। आपको बार-बार माउस पर जाने समय बर्बाद करने से आपको बचना चाहिए। कुछ सरल Keyboard Shortcut सीखकर, आप अपने काम को गति दे सकते हैं। बस इन Shortcut में महारत हासिल करें और आप कुछ समय तो बचाएंगे और इसके साथ और अधिक प्रोडक्टिव भी होंगे।

अपने Google Chrome के अधिक उपयोग में आने वाले Shortcut की सूची दी गई हैजो Internet Browse करते समय आपकी Speed को Boost करेगा।

1.      Open a New Window
CTRL + N
How to Open New Window in Chrome? अगर आप क्रोम की एक नयीं विंडो (एक नया अध्याय) ओपन करना चाहते है तो आप इसका उपयोग कर सकते है।

2.      Quick Incognito Mode
CTRL + SHIFT + N
How to Open Incognito Mode in Chrome? क्रोम में प्राइवेसी चाहिए, तो Incognito Mode का प्रयोग करें जैसे ऑनलाइन फ्लाइट या होटल की कीमतों की जाँच करने के लिए आपको Incognito Mode पर जाने से मदद मिलती है।

3.      Load Home Page of Chrome
ALT + HOME
Google Chrome के होम पेज को तुरंत लोड करने के लिए आप चाहे तो इसका उपयोग कर सकते है।

4.      Open a New Window
CTRL + T
How to Open New Window in Chrome? क्रोम के अंदर एक नया टैब ओपन करने के लिए इस शार्टकट का प्रयोग किया जाता है।

5.      Open Last Accidentally Closed Tab
CTRL + SHIFT + T
How to Reopen Closed Window in Chrome? इस शॉर्टकट से आप अपने Close किए गए अंतिम ब्राउज़र टैब को फिर से ओपन कर सकते है। उस समय के लिए बहुत अच्छा है जब आपने गलती से किसी टैब को क्‍लोज कर देते हैं।

Note: – यह फीचर Incognito Mode में काम नहीं करता, इसलिए उस मोड में किसी टैब को क्‍लोज करते समय ध्यान रखें।

6.      Faster Tab Navigation
क्रोम में बहुत सारे टैब ओपन होते तो एक टैब से दुसरे टैब पर जाने के लिए और आसानी से टैब जम्प करने के लिए इन दो तरह शार्टकट का उपयोग किया जाता है।
·         Ctrl + Page Down अगले टैब पर जाने के लिए
·         Ctrl + Tab अगले टैब पर जाने के लिए
·         Ctrl + Page Up पिछले टैब पर जाने के लिए
·         Ctrl + Shift + Tab पिछले टैब पर जाने के लिए

7.      Move Page to Top or Bottom
जब किसी वेब पेज में आपको सबसे ऊपर या सबसे नीचे जाना होता है या धीरे-धीरे ऊपर-नीचे जाना होता है तो आप नीचे दीये शोर्त्काट्स कर इस्तेमाल करें।
·         Ctrl + End – जब किसी पेज के निचले भाग में जाने हो
·         Ctrl+ Home – जब किसी पेज के निचले भाग में जाने हो
·         Page Up पेज में ऊपर जाने के लिए
·         Page Down पेज में नीचे आने के लिए
·         Up Arrow Keyपेज में ऊपर स्क्रॉल करने के लिए
·         Down Arrow Key पेज में नीचे स्क्रॉल करने के लिए

8.      Jump to Specific Tab
Ctrl+1 या Ctrl+2 या Ctrl+3, 4, 5, 6, 7, 8, या 9
यदि आप क्रोम पर कई टैब को ओपन करके काम करते हैं, तो इन ओपन टैब के बीच में जम्प कारण काफी कठिन होता है इसलिए इस शार्टकट का उपयोग करना लाभकारी होगा।

Example: – Ctrl और 1 से 9 के बीच के कोई भी नंबर दबाएँ तो आप Ctrl +1 आपको सबसे पहले बाएं वाले पर ले जाएगा। इसी तरह, Ctrl + 5 आपको बाईं ओर से पांचवें टैब पर ले जायेगा।

9.      Move Your Cursor to the Address Bar or Omini Box
CTRL + L
क्रोम के एड्रेस बार पर जाकर टाइप करने के लिए इस शार्टकट कर उपयोग कर सकते है इस दबाते ही आप क्रोम के एड्रेस बार में पहुच जायेंगे।
·         Ctrl + L एड्रेस पर जाने के लिए
·         Ctrl + K ओमिनी बॉक्स (डिफाल्ट सर्च इंजन) से कुछ सर्च करने के लिए
·         Ctrl + E ओमिनी बॉक्स (डिफाल्ट सर्च इंजन) से कुछ सर्च करने के लिए

10. Hard Refresh Your Chrome Tab
जब आपका क्रोम का कोई एक टैब हैंग हो जाता है तो उसे हार्ड रिफ्रेश करने की जरुरत होती है इसलिए आप इन शोर्त्काट्स का उपयोग करें।
·         Ctrl + R वेब पेज को हार्ड रिफ्रेश करने के लिए 
·         F5 वेब पेज को सामान्य रिफ्रेश करने के लिए

11. Open a Link in New Tab
CTRL + Mouse Click
वेब पेज पर किसी लिंक पर क्लिक करते समय उसे नये टैब पर ओपन करने के लिए CTRL दबाये रखे तो माउस से लिंक पर क्लिक करें।

12. Bookmark the Current Website
यदि आपको इंटरनेट पर कुछ ऐसा दिलचस्प मिला जिसे आप बुकमार्क में सेव करना चाहते है तो आप इसका उपयोग करें।
·         Ctrl + D वर्तमान टैब को बुकमार्क में सेव करने के लिए
·         Ctrl + Shift + D वर्तमान सभी टैब को बुकमार्क में सेव करने के लिए

13. Open Your  Page
CTRL + J
आप यह देखना चाहते कि आपने क्रोम से कौन-कौन-सी फाइलें की हैं? यह शॉर्टकट आपको विंडो के सामने लेकर जाता है।

14. Clear Browsing Data
CTRL + SHIFT + DELETE
कहीं इंटरनेट केफ़े या सोशल जगह के कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के बाद हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आप इस शार्टकट का प्रयोग जरुर करें। जिससे कोई आप की हिस्ट्री नहीं देख सकेगा।

Note: – यह फीचर Incognito Mode में काम नहीं करता, क्योंकि Incognito Mode हिस्ट्री सेव करता ही नही है इसलिए आप सोशल जगहों पर इसी मोड़ का उपयोग करें।

15. Close the Active Tab Now
CTRL + W
क्रोम में वर्तमान में ओपन टैब को बंद करने के इस शार्टकट का उपयोग करें जिससे आपका माउस ले जाने का समय बचता है। जब आपको कई सारे टैब एक साथ बंद करने हो तो Ctrl + Shift + Mouse Click या Ctrl + Mouse Click का उपयोग कर स्लेक्ट कर सकते है फिर CTRL + W का उपयोग कर बंद करें।

16. Close the Entire Browser Window
यदि कभी आपको तुरंत पूरी ब्राउज़र विंडो को बंद करने की आवश्यकता हो तो ऐसे समय में आप इस दो शार्टकट में से कोई एक उपयोग कर सकते है ब्राउज़र विंडो तुरंत बंद हो जाएगी।
·         CTRL + SHIFT + W
·         ALT + F4

17. Turn On/Off Full-Screen Mode
F11
क्रोम के लिए फुल-स्क्रीन मोड को ऑन/ऑफ करने के लिए इस शोर्टकट का इस्तेमाल किया जाता है।

18. Web Page Print, Save & More
गूगल क्रोम में किसी भी वेब पेज को प्रिंट या सेव करने के लिए इस शोर्टकट का उपयोग करें
·         CTRL + S वेब पेज को सेव करने के लिए
·         CTRL + P वेब पेज को प्रिंट करने के लिए

19. Open Chrome Task Manager
SHIFT + ESCAPE
कंप्यूटर की तरह गूगल क्रोम में भी टास्क मैनेजर होता है जिसमें आप सभी एक्सटेंशन, ओपन टैब, अन्य प्रोसेस और रैम मेमोरी यूसेज देख सकते है आप इन्हें बंद भी कर सकते है।

अगर आपको इस वेबसाइट से किसी प्रकार की सहायता मिलती है तो आप आपके दोस्तों से साथ भी शेयर कर सकते है जिससे उनकी भी सहायता हो सके। आप हमारी इस वेबसाइट पर बार बार आते रहे जिससे हम आपकी समस्या को हल करते है। और सीधे ईमेल पर लिंक प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है जिससे हमारी पोस्ट आपको सीधे मेल पर मिल जाएँगी।


Tag: - how to move between tabs in chrome, chrome duplicate tab shortcut, how to open new tab in chrome, how to reopen closed window in chrome, shortcut for switching tabs in chrome, how to close all tabs in chrome

2 टिप्पणियाँ

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment

और नया पुराने