How to use WhatsApp using a landline number || लैंडलाइन नम्बर से व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना सीखे ||


How to use WhatsApp using a landline number || लैंडलाइन नम्बर से व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना सीखे ||
How to use WhatsApp using a landline number, Can I create WhatsApp account from a Landline number, How can I use WhatsApp with landline number?  How do I add a landline number to WhatsApp business? can you use a landline for whatsapp
दोस्तों आपने अपने Mobile Number से Whatsapp चलाते तो बहुतों को देखा होगा पर क्या आप को पता है कि Whatsapp को Landline Number से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप अपने निजी नंबर को दुसरो से छिपाकर रखना चाहते हैं और ज्यादा Share करना नही चाहते हम आपको बता दें कि Whatsapp को Landline Number से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

How to use WhatsApp using a landline number, Can I create WhatsApp account from a Landline number, How can I use WhatsApp with landline number?  How do I add a landline number to WhatsApp business? can you use a landline for WhatsApp
अगर हम किसी को Massage और Photo भेजने की बात करते है, तो सबसे पहले Whatsapp का नाम आता है। हर 10 में से 9 लोगो के फोन में Whatsapp होता ही है और ज़्यादातर लोग Whatsapp का ही इस्तेमाल अपने जान-पहचान के लोगों से बातचीत करने के लिए करते हैं। वर्तमान समय में Whatsapp एक Massaging App ही नहीं बल्कि यह User को Voice Calling और Video Calling करने की सुविधा भी देता है।


बहुत सारे Business Person अपने निजी Mobile Number को ही बिज़नेस के लिए ही इस्तेमाल करने लगते हैं जिससे उनका Personal Mobile Number सार्वजानिक हो जाता है इस परेशानी से बचने के लिए हाल ही में Whatsapp ने छोटे-बढे सभी व्यापारियों को अपने Landline Number से Whatsapp चलने की सुविधा भी दी जिससे की वह अपने लLandline Number से Whatsapp चला सके और Personal  Number को Personal रख सके।
How to use WhatsApp using a landline number, Can I create WhatsApp account from a Landline number, How can I use WhatsApp with landline number?  How do I add a landline number to WhatsApp business? can you use a landline for WhatsApp
Landline Number से WhatsApp इस्तेमाल करने का तरीका
  • सबसे पहले अपने Smartphone में WhatsApp को Install कर लें और Open करें।
  • इसके बाद WhatsApp में आपको Country Code चुनना होगा। इसके बाद Mobile Number की जगह पर अपना Landline Number, Pin Code के साथ डालें।
  • WhatsApp में Number Verification के लिए SMS और Calling दोनों का आप्शन दिया होता है तो आप Get Code पर Click करें चूँकि आपने Landline Number पर SMS तो आएगा नहीं। इसलिए 1 Minute तक इंतजार करें फिर 1 Minute बाद आपके लिए दोबारा SMS भेजने और Call करने वाला Button Active कर दिया जाता है। यहां पर आप “Call Me” विकल्प चुन लें।
  • आप जैसे ही Call Me Option पर Click करेंगे, आपके Landline Number पर Call आएगा जिसमें आपको  6 Digit Verification Code बताया जाएगा।
  • आप इसी Verification Code को WhatsApp में डाल दें। इसके बाद WhatsApp Account Landline Number पर Setup करने लगेगा। अब आप पहले की तरह Profile Photo और Name Fill-up कर सकते हैं।
How to use WhatsApp using a landline number, Can I create WhatsApp account from a Landline number, How can I use WhatsApp with landline number?  How do I add a landline number to WhatsApp business? can you use a landline for WhatsApp
इस तरह से आपका Whatsapp Account, Landline Number के साथ Set-up हो जायेगा और आप इसे इस्तेमाल कर सकते है वो भी अपना Personal Number को Share करें बिना।

दोस्तों आशा करते है की आपको समस्त जानकारी प्राप्त हो गयी होगी फिर आप अपने सवाल हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपकी सहायता जरुर करेंगे और यह जानकारी आप अपने दोस्तों से साथ भी शेयर कर सकते है जिससे उनकी भी सहायता हो सके।

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post