How to Stop Ads on YouTube || यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन केसे रोके ||

How to Stop Ads on YouTube || यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन केसे रोके ||

how-to-stop-ads-on-youtube


दोस्तों अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप यूट्यूब से अंजान तो हो ही नही सकते, जिसमें ऑनलाइन वीडियो की संख्या ब्रम्हाण्ड के तारो से ज्यादा हो चुकी है। आप किसी भी प्रकार के मनोरंजन को यहाँ पर खोज सकते है, वह आपको यहाँ मिल जाएगा। आप जिस प्रकार मुफ्त में YouTube पर वीडियोस का आनंद ले रहे हैं वह वास्तव में नही है। बिना किसी लागत के यूट्यूब नहीं होता, आमतौर यूट्यूब की इनकम विज्ञापनों के रूप में होटी है।


यूट्यूब विडियो को देखते समय वह वीडियोस को विज्ञापनों के साथ दिखाता है और वीडियो को एडस् से भर दिया जाता हैं, जैसे - प्री-रोल विज्ञापन को वीडियो से पहले दिखाया जाता हैं, मिड-रोल विज्ञापन को विडियो के बीच में दिखाया जाता हैं। इनमें से ज्यादातर एडस् को हम पांच सेकंड के बाद स्किप कर सकते है, लेकिन कुछ विज्ञापन ऐसे भी होते हैं जिन्हें हमें पूरा ही देखना पड़ता है।


YouTube और इन्टरनेट पर विज्ञापनों को ब्लॉक करना पूरी तरह से वैध है। हालांकि इन्टरनेट डेवलपर्स यह पता लगा लेते है कि किस ब्राउज़र में एड को ब्लाक किया जा चूका है, और वे इन एडस् को ब्लॉ़क करने से बाइ-पास कर देते है। लेकिन अधिकांश साइटें ऐसा नहीं करती हैं क्योंकि इसका ख़राब परिणाम उन्हें ही भुगतना पड़ता है।


1. How to Block Ads on YouTube in Chrome: -

क्रोम जैसे मॉडर्न ब्राउज़र में यूट्यूब पर आने वाले एडस् को रोकने के लिए यूजर्स को प्लग-इन, एड-ऑन और एक्सटेंशन के साथ और भी अनेक आप्शन उपलब्ध होते है जिससे वे अपना ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस बहतर बना सकते है। क्रोम में ट्यूब पर विज्ञापनों को ब्लॉीक करने के लिए कई सारे एक्सटेंशन मोजूद। जिसमें से हम वर्तमान समय के सबसे लोकप्रिय एक्सटेंशन के बारे में आपको बताने जा रहे है जिसे क्रोम वेब स्टोर के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

लिंक : - Click Here

how-to-stop-ads-on-youtube

यहाँ आपको सिर्फ इसे Add to Chrome पर क्लिक करना है फिर यह खुद ही होकर आपके गूगल क्रोम के अंदर इनस्टॉल हो जाएगा।

विशेषताए: -
  • यूट्यूब विडियो स्क्रीन पर आने वाले पॉपअप एडस् को रोकता है।
  • यूट्यूब वेबसाइट पर आने वाले पॉपअप एडस् को रोकता है।
  • बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के हमेशा के लिए है।
  • लाइटवेट है जिससे कंप्यूटर  ई कमी नही आती।
  • बिना इन्टरनेट के भी एक्टिव रहता है।

2. How to Block Ads on YouTube in Firefox: -

एड-ब्लाक की ही सहायता से आप फायर-फॉक्स में भी यूट्यूब के एडस् रोक सकते है हालाकिं फायर-फॉक्स ब्राउज़र में भी यूट्यूब पर आने वाले एडस् को रोकने के लिए यूजर्स को प्लग-इन, एड-ऑन और एक्सटेंशन के साथ और भी अनेक आप्शन उपलब्ध होते है जिससे वे अपना ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस बहतर बना सकते है।

लिंक : - Click Here

how-to-stop-ads-on-youtube

विशेषताए: -

  • यूट्यूब विडियो स्क्रीन पर आने वाले पॉपअप एडस् को रोकता है।
  • यूट्यूब वेबसाइट पर आने वाले पॉपअप एडस् को रोकता है।
  • बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के हमेशा के लिए है।
  • लाइटवेट है जिससे कंप्यूटर की पेर्फोमेंस में कोई कमी नही आती।



आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी आगे भी इसी तरह कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी  के समस्याओं के समाधान पाने के लिए हमारे साथ बने रहे और सीधे ईमेल पर लिंक प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरुर करें।

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment

“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX.”

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post